सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup: 'Threw thousands of balls', Arshdeep is ready to wreak havoc in Asia Cup, was preparing in England

Asia Cup: 'हजारों गेंदें फेंकीं', अर्शदीप एशिया कप टी20 में कहर बरपाने को तैयार, इंग्लैंड में कर रहे थे तैयारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 31 Aug 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार

26 साल के अर्शदीप ने कहा, 'उस समय मुझे नहीं पता था कि एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी मैच खेलना होगा।' एशिया कप में भारत अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगा।

Asia Cup: 'Threw thousands of balls', Arshdeep is ready to wreak havoc in Asia Cup, was preparing in England
अर्शदीप सिंह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप टी20 का आगाज नौ सितंबर से होने जा रहा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इसमें कहर बरपाने को तैयार हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लंबे होते इंतजार के बीच अर्शदीप ने कहा कि साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत ने उन्हें इस उबाऊ दौर से उबरना और एशिया कप के लिए मानसिक रूप से तैयार होना सिखाया है। इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती तीन टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर रहने के बाद अर्शदीप के पास चौथे और पांचवें टेस्ट में डेब्यू का मौका था लेकिन बाएं अंगूठे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका।

loader
Trending Videos

दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं अर्शदीप

अर्शदीप ने बंगलूरू में दलीप ट्रॉफी के इतर कहा, 'मैंने पिछले दो महीनों में मानसिक रूप से उबाऊ समय का लुत्फ उठाना सीख लिया है। टेस्ट क्रिकेट या लाल गेंद के मैचों में एक समय ऐसा आता है जब आपका काम थोड़ा उबाऊ हो जाता है। जैसे लंच के बाद का सत्र जब गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिलती है। तब आप उसका लुत्फ कैसे ले सकते हैं?'
विज्ञापन
विज्ञापन

सिराज की सलाह काम आई

उत्तर क्षेत्र के लिए अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ अपना पहला विकेट लेने के लिए दूसरे दिन के आखिरी सत्र तक इंतजार करना पड़ा। अर्शदीप के लिए सिराज की सलाह पर अमल करने का यह एक बेहतरीन मौका था। उन्होंने कहा, 'मैंने सिराज से बात की, उन्होंने मुझे बताया कि जब कुछ भी नहीं हो रहा हो तो आप उस समय का कितना लुत्फ उठाओगे, यह आपको बताएगा कि आप लाल गेंद वाले क्रिकेट में कितने सफल हो सकते हैं। उन्होंने मुझे यह छोटी सी सलाह दी और मुझे यह बहुत पसंद आई।'

एक दूसरे के साथ लुत्फ उठा रहे थे अर्शदीप

अर्शदीप ने कहा, 'यहां भी ऐसा ही हुआ। उनके (पूर्व क्षेत्र) चार विकेट गिर चुके थे और गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। हम ऐसे में एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे थे। मैं इस मैच में गेंदबाजी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले कुछ महीने भारतीय टीम के साथ था। मैंने वहां काफी अभ्यास किया। मैंने यहां 17 ओवर गेंदबाजी की है और इससे मेरे शरीर को कोई परेशानी नहीं हुई है।' 

लाल और सफेद गेंद में सामंजस्य

अर्शदीप को हालांकि अब एशिया कप के रंग में ढलना होगा, जिसे यूएई में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अर्शदीप ने लाल गेंद से खेलने के बाद सफेद गेंद (सीमित ओवरों में इस्तेमाल होने वाली गेंद) वाले टूर्नामेंट से सामंजस्य बिठाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'लाल गेंद के बाद सफेद गेंद से खेलना कोई परेशानी का सबब नहीं है। मैंने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान ही सफेद गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया था।'

'हमारे वर्कलोड का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा'

26 साल के अर्शदीप ने कहा, 'उस समय मुझे नहीं पता था कि एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी मैच खेलना होगा। हमारे कार्यभार (थकान और चोटिल होने से बचने) का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है। मैंने अभ्यास के दौरान हजारों की संख्या में गेंद डाली है। सफेद हो या लाल, दोनों गेंद ही है। आपको बस अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed