सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   AUS vs PAK Imam ul haq may out of 3rd test Pakistan To Bring Opener Saim Ayub Australia team announced

AUS vs PAK: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इमाम, इस नए खिलाड़ी को मिलेगा मौका! ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sun, 31 Dec 2023 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में चर्चा है कि टीम प्रबंधन ने आखिरकार अयूब को मौका देने का फैसला किया है। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल आठ टी20 मैच खेले हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है। हालांकि, उन्होंने सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

AUS vs PAK Imam ul haq may out of 3rd test Pakistan To Bring Opener Saim Ayub Australia team announced
सैम अयूब - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तीन जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमें सिडनी में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम शुरुआत दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है। उसकी नजर आखिरी मुकाबले को जीतकर स्वदेश लौटने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर उसके दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को जीत के साथ विदाई देने की होगी। वॉर्नर का यह आखिरी टेस्ट होगा। उन्होंने पहले ही संन्यास का एलान कर दिया था।
loader
Trending Videos


तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान द्वारा 21 वर्षीय अनकैप्ड ओपनर सैम अयूब को मैदान में उतारने की उम्मीद है। अनुभवी ओपनर इमाम उल हक को उनकी खराब फॉर्म के बाद बाहर किया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में चर्चा है कि टीम प्रबंधन ने आखिरकार अयूब को मौका देने का फैसला किया है। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल आठ टी20 मैच खेले हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता है। हालांकि, उन्होंने सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अयूब ने पिछले साल किया था प्रथम श्रेणी में डेब्यू
चार दिन के भीतर समाप्त हुए पहले दो टेस्ट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी संघर्ष कर रही थी, इसलिए टीम प्रबंधन अयूब के साथ जोखिम लेने के लिए तैयार है। कराची के इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने स्ट्रोक्स की रेंज और सकारात्मक रवैये से सभी को प्रभावित किया है। पाकिस्तान मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद की फिटनेस का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वह चोट के कारण पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। संकेत हैं कि अगर अबरार सिडनी टेस्ट के लिए समय पर फिट नहीं होते हैं, तो पाकिस्तान ऑफ स्पिनर साजिद खान को मौका देगा। उन्हें अबरार की चोट के बाद टीम में शामिल किया गया था।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। पर्थ में पहले टेस्ट और मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, 'सिडनी टेस्ट के लिए भी उसी टीम को बरकरार रखा गया है। हम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहते हैं। हम डेविड वार्नर के अंतिम टेस्ट मैच और उनके घरेलू मैदान पर उनके अविश्वसनीय करियर का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।''

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed