सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Bangladesh beats New Zealand at home first time in 23 years, Taijul Islam heroics helps BAN beat NZ by 150 run

BAN vs NZ Test: 23 साल में पहली बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को घर पर हराया, दो साल में कीवियों पर दूसरी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिल्हट Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 02 Dec 2023 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार

पिछले दो साल के अंदर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से बांग्लादेश की टीम ने दो और न्यूजीलैंड ने एक में जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल दोनों देशों के बीच 18 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से बांग्लादेश ने दो और न्यूजीलैंड ने 13 टेस्ट जीते हैं। तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 

Bangladesh beats New Zealand at home first time in 23 years, Taijul Islam heroics helps BAN beat NZ by 150 run
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड की फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचते हुए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 150 रन से हरा दिया। चौथी पारी में कीवियों को 332 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 181 रन पर सिमट गई। यह बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर टेस्ट में सिर्फ दूसरी जीत है। यह दोनों जीत बांग्लादेश ने पिछले दो साल के अंदर कीवियों पर हासिल की है।
loader
Trending Videos

वहीं, यह बांग्लादेश की अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत रही। दोनों देश 2001 से टेस्ट खेल रहे हैं और 23 साल में पहली बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहली बार हराया है। वहीं, पिछले साल ही बांग्लादेश ने न्युजीलैंड के खिलाफ टेस्ट इतिहास की अपनी पहली जीत दर्ज की थी। तब माउंट माउनगानुई में बांग्लादेश ने कीवियों को आठ विकेट से शिकस्त दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले दो साल के अंदर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से बांग्लादेश की टीम ने दो और न्यूजीलैंड ने एक में जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल दोनों देशों के बीच 18 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से बांग्लादेश ने दो और न्यूजीलैंड ने 13 टेस्ट जीते हैं। तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 

बांग्लादेश की जीत की खास बात यह रही कि टीम सिर्फ एक सीनियर प्लेयर के साथ मैदान पर उतरी थी। न ही इस टीम में शाकिब अल हसन थे, न महमूदुल्लाह (टेस्ट से संन्यास), न लिटन दास, न मुस्तफिजुर रहमान। नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्व में खेल रही इस टीम ने अपने से कहीं बेहतर और मजबूत न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम मैच के हीरो रहे। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट समेत कुल 10 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Bangladesh (BAN) vs New Zealand (NZ) 1st Test, Day 3: Live Score and  Updates from Sylhet - India Today

बांग्लादेश की पहली पारी

टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 85.1 ओवर में 310 रन पर सिमट गई। महमूदुल हसन जॉय ने 86 रन की पारी खेली। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 37 और मोमिनुल हक ने 37 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने चार विकेट लिए, जबकि काइल जेमीसन और एजाज पटेल को दो-दो विकेट मिले। कप्तान टिम साउदी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड की पहली पारी

जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 317 रन पर समाप्त हुई और उन्होंने बांग्लादेश पर सात रन की बढ़त हासिल की। के लिए विलियम्सन ने 11 चौके की मदद से 104 रन बनाए। वहीं, डेरिल मिचेल ने 41 रन और फिलिप्स ने 42 रन बनाए। इसके अलावा टॉम लाथम ने 21, काइल जेमीसन ने 23 रन और कप्तान टिम साउदी ने 35 रन की पारी खेली। बांग्लादेश ने तैजुल इस्लाम ने चार और मोमिनुल हक ने तीन विकेट लिए। वहीं, शोरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और नईम हसन को एक-एक विकेट मिला। 

BAN vs NZ, 1st Test: Kane Williamson Becomes 1st New Zealand Batter To  Score 4 Hundreds In A Row, Equals Don Bradman's Tally

बांग्लादेश की दूसरी पारी

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 338 रन बनाए। कप्तान नजमुल शांतो ने 105 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मोमिनुल हक ने 40, मुशफिकुर रहीम ने 67, मेहदी हसन मिराज ने 50 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने चार विकेट लिए। वहीं, ईश सोढ़ी को दो विकेट मिले। साउदी और फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश ने 331 रन की बढ़त हासिल की और कीवियों को 332 रन का लक्ष्य दिया।

Bangladesh vs New Zealand 1st Test, Day 4: Highlights - India Today

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी

जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 181 रन पर ही सिमट गई और बांग्लादेश ने 150 रन से जीत हासिल की। लाथम शून्य, डेवोन कॉन्वे 22 रन, केन विलियम्सन 11 रन, हेनरी निकोल्स दो रन, डेरिल मिचेल 58 रन, टॉम ब्लंडेल छह रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन, जेमीसन नौ रन, सोढ़ी 22 रन और कप्तान साउदी ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल ने छह विकेट लिए और कीवियों की कमर तोड़ कर रख दी। नईम ने दो विकेट लिए। वहीं, शोरिफुल और मिराज को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed