{"_id":"67c1814f8e1738af28079fbb","slug":"champions-trophy-instead-of-working-with-pakistan-became-mentor-of-afghanistan-rashid-latif-on-younis-kha-2025-02-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CT 2025: 'पाकिस्तान के साथ काम करने की जगह अफगानिस्तान के मेंटर बने...', राशिद लतीफ का यूनिस खान को लेकर बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CT 2025: 'पाकिस्तान के साथ काम करने की जगह अफगानिस्तान के मेंटर बने...', राशिद लतीफ का यूनिस खान को लेकर बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 28 Feb 2025 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने खुलासा किया है कि यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम करने से इनकार करने के बाद अफगानिस्तान के मेंटर बने हैं।

यूनिस खान
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम को पूरी दुनिया से तारीफ मिल रही है। टीम के साथ-साथ हेड कोच जोनाथन ट्रॉट और मेंटर यूनिस खान की भी सराहना की जा रही है। ट्रॉट तो पिछले काफी समय से टीम से जुड़े रहे हैं, जबकि यूनिस को सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जोड़ा गया है। 2023 वनडे विश्व कप में अजय जडेजा ने यह किरदार निभाया था। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अफगानिस्तान से किसी तरह की वित्तीय मदद नहीं ली।

Trending Videos
अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने खुलासा किया है कि यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम करने से इनकार करने के बाद अफगानिस्तान के मेंटर बने हैं। लतीफ ने जियो न्यूज के शो 'हारना मना है' में कहा, 'यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट को अफगानिस्तान के साथ काम करने के लिए मना कर दिया। वहां कोई वित्तीय लाभ नहीं होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने यूनिस की नियुक्ति पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो रहा है तो मेजबान देश से प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी को मेंटर के तौर पर नियुक्त करना जरूरी था। हमने वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में भी मेजबान देशों के दिग्गज को मेंटर नियुक्त किया था।'
अजय जडेजा के बाद अफगानिस्तान ने पिछले साल वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो को भी टी20 विश्व कप के लिए अपने मेंटर के रूप में नियुक्त किया था। अफगानिस्तान का शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला जारी है। यदि वे ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहते हैं, तो वे अन्य परिणामों पर निर्भर हुए बिना सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो वाले मैच को लेकर तैयार ट्रॉट ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरी होगी।
उन्होंने कहा, 'जब से मैं कोच बना हूं, हम तीन बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं और हमने उन सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है और अंत-अंत तक मैच में बने रहे हैं। इसलिए हमें इससे बहुत अधिक विश्वास लेना चाहिए। ट्रॉट ने इंग्लैंड से मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं खिलाड़ियों से भी कहता हूं कि अफगानिस्तान को फिर से कभी हल्के में नहीं लिया जाएगा। मुझे लगता है कि हम जो भी मैच खेलते हैं वह प्रतिस्पर्धी होता है और हम जिस भी मैच में जाते हैं, मुझे जीत की उम्मीद रहती है।'