सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Champions Trophy: Rashid Latif and Hafeez targets Wasim Akram and Waqar Younis Pakistan Cricket

Champions Trophy: 'इनके सामने पैसे फेंको, ये कुछ भी कर देंगे...', PAK के पूर्व कप्तान का वसीम-वकार पर निशाना?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 07 Mar 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार

लतीफ ने जियो न्यूज के शो 'हारना मन है' में कहा था, 'पाकिस्तान को दूसरा विश्व कप (2009 में टी20) जीतने में 17 साल लग गए, क्योंकि 90 के दशक के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं बख्शा।

Champions Trophy: Rashid Latif and Hafeez targets Wasim Akram and Waqar Younis Pakistan Cricket
चैंपियंस ट्रॉफी - फोटो : Youtube @Sports Central and Harna Mana Hai Screen Grab
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद वहां बवाल मचा हुआ है। पड़ोसी मुल्क में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कुछ टीम मैनेजमेंट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल खड़े रहे हैं, तो कुछ खिलाड़ियों के बीच गुट बनने को दोषी ठहरा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने 90 के दशक के दिग्गजों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नाम लिए बिना वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे महान खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। कुछ दिन पहले लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से 1992 विश्व कप विजेता टीम को प्रबंधन से दूर रखने का आग्रह किया था। अब उन्होंने फिर से इसको लेकर बयान दिया है।
loader
Trending Videos

Champions Trophy: Rashid Latif and Hafeez targets Wasim Akram and Waqar Younis Pakistan Cricket
राशिद लतीफ - फोटो : Youtube
'90 के दशक के खिलाड़ियों ने नहीं बख्शा'
लतीफ ने जियो न्यूज के शो 'हारना मना है' में कहा था, 'पाकिस्तान को दूसरा विश्व कप (2009 में टी20) जीतने में 17 साल लग गए, क्योंकि 90 के दशक के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं बख्शा। 90 के दशक के खिलाड़ियों को प्रबंधन से और टीम से भी दूर रखें, तभी टीम जीतने की कोशिश करेगी। वे इतने लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि उन्हें अब आराम करना चाहिए।' अब, लतीफ ने चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने का दोष उन खिलाड़ियों पर डाल दिया है जिन्होंने 90 के दशक में देश का प्रतिनिधित्व किया था। मेजबान पाकिस्तान क्रमशः न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Champions Trophy: Rashid Latif and Hafeez targets Wasim Akram and Waqar Younis Pakistan Cricket
वकार और वसीम - फोटो : youtube
'अपना पूरा करियर एक-दूसरे से लड़ते हुए बिताया'
लतीफ ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को 'दुबई के लौंडे' कहकर बुलाया। उन्होंने यह भी कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपना पूरा करियर एक-दूसरे से लड़ते हुए बिताया। लतीफ ने उन पर पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने यूट्यूब शो 'कैच बिहाइंड' पर कहा, 'ये दुबई के लड़कों ने तबाही फैला दी है। दोनों एक दूसरे के तारीफें कर के खुश हो रहे हैं। जिंदगी भर लड़ते रहे और हमें आग में फेक दिया। कमाल के लोग हैं ये। इनके आगे पैसा फेंको, ये कुछ भी करेंगे।'

Champions Trophy: Rashid Latif and Hafeez targets Wasim Akram and Waqar Younis Pakistan Cricket
वसीम, हफीज और वकार - फोटो : Youtube
हफीज ने भी 90 के दशक के खिलाड़ियों पर उठाए सवाल
इससे पहले पाकिस्तान के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने उन खिलाड़ियों की विरासत पर सवाल उठाए जो 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में टीम के लिए खेले थे। हफीज ने अपने समय में आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहने के लिए भी पूर्व क्रिकेटरों की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों का बड़ा प्रशंसक हूं जो 1990 के दशक में खेले थे, लेकिन जब विरासत की बात आती है तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं छोड़ा। उन्होंने आईसीसी इवेंट नहीं जीता। वे 1996, 1999 और 2003 के विश्व कप हार गए। 1992 के बाद हम एक फाइनल (1999 विश्व कप में) में पहुंचे और वह बुरी तरह हारे। खिलाड़ी के रूप में वे तब सुपरस्टार थे...मेगा सुपरस्टार थे, लेकिन तब वे आईसीसी टूर्नामेंट जीतकर हमें प्रेरित नहीं कर सके थे। फिर मुश्किल दौर आया जिससे हम 2007 में फाइनल (टी20 विश्व कप का) हार गए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed