सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   County Cricket: Ishan Kishan and Tilak Varma shines in county cricket, See Scores Hampshire, Nottinghamshire
IND 1st Inning
329/5 (88.3 ov)
Shubman Gill 122(226)*
Ravindra Jadeja 50 (80)
Day 2 - Session 1, England elected to bowl

County Cricket: काउंटी क्रिकेट में ईशान किशन का जलवा, दो पारियों में बनाए 164 रन; तिलक वर्मा भी जड़ चुके शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 02 Jul 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार

इन पारियों के बाद सबसे लंबे प्रारूप में भी इन पर विचार किया जा सकता है। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर भी इन्हें शामिल किया जा सकता है। 

County Cricket: Ishan Kishan and Tilak Varma shines in county cricket, See Scores Hampshire, Nottinghamshire
तिलक वर्मा और ईशान किशन - फोटो : Twitter
loader

विस्तार
Follow Us

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में भारत के ईशान किशन और तिलक वर्मा जलवा बिखेर रहे हैं। ईशान नॉटिंघमशायर और तिलक हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं। तिलक ने जहां तीन पारियों में 176 रन बना लिए हैं, वहीं ईशान ने अब तक दो पारियों में 164 रन बनाए हैं। तिलक ने एक शतक भी लगाया है। तिलक सीमित ओवर के क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन ईशान 2022 में टीम से निकाले जाने के बाद वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, इन पारियों के बाद सबसे लंबे प्रारूप में भी इन पर विचार किया जा सकता है। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर भी इन्हें शामिल किया जा सकता है। 
विज्ञापन
Trending Videos

तिलक की बेहतरीन बल्लेबाजी

तिलक ने पहला मैच हैम्पशायर के लिए एसेक्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 241 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 100 रन बनाए थे। हैम्पशायर और एसेक्स का मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद तिलक ने हैम्पशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच मैच की पहली पारी में 171 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए थे। हालांकि, वॉर्सेस्टरशायर ने पहली पारी में सात विकेट पर 679 रन बनाकर डिक्लेयर किया था। वहीं, तिलक के अर्धशतक के बावजूद हैम्पशायर की टीम पहली पारी में 221 रन पर सिमट गई और अब फॉलोऑन खेल रही है। फॉलोऑन में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक हैम्पशायर ने तीन विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। तिलक 20 रन और कप्तान बेन ब्राउन तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

ईशान किशन का जलवा

वहीं, बात करें ईशान किशन की तो उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए अपना पहला मैच यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था। यह मैच भी ड्रॉ रहा था। नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए। किशन ने 98 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। इसके बाद नॉटिंघमशायर की टीम सोमरसेट के खिलाफ मैच खेल रही है। सोमरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए। जवाब में नॉटिंघमशायर की टीम ने पहली पारी में 509 रन बनाए। किशन ने 128 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए। फिलहाल सोमरसेट की दूसरी पारी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed