{"_id":"697a37a0986239ba1302737e","slug":"devajit-saikia-explains-why-virat-kohli-rohit-sharma-domestic-games-were-not-televised-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit-Virat: रोहित-कोहली के घरेलू मैच क्यों नहीं हुए टीवी पर लाइव? बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताई वजह","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit-Virat: रोहित-कोहली के घरेलू मैच क्यों नहीं हुए टीवी पर लाइव? बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताई वजह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 28 Jan 2026 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार
विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी मैचों का लाइव प्रसारण लॉजिस्टिक और सीमित ब्रॉडकास्ट व्यवस्था के कारण नहीं हो सका, जिस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सफाई दी।
विराट-सैकिया-रोहित
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनके कई मैचों का लाइव प्रसारण नहीं हो पाने से दर्शक निराश हो गए। इस पूरे मामले पर अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्थिति साफ की है। उन्होंने बताया कि यह फैसला किसी तरह की अनदेखी नहीं, बल्कि लॉजिस्टिक और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सीमाओं की वजह से हुआ।
Trending Videos
सैकिया ने क्या कहा?
स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए सैकिया ने बताया, विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दौर में एक साथ कई मैच खेले जा रहे थे, जबकि बोर्ड ने पहले से तय सीमित संख्या में ही मुकाबलों के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की थी। इसी कारण दिल्ली के लिए खेल रहे विराट कोहली और मुंबई की ओर से उतरे रोहित शर्मा के मैच उस ब्रॉडकास्ट शेड्यूल में शामिल नहीं हो सके। जैसे ही यह बात सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की और इन दुर्लभ घरेलू मुकाबलों के टीवी पर न दिखाए जाने पर सवाल उठाए।
स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए सैकिया ने बताया, विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दौर में एक साथ कई मैच खेले जा रहे थे, जबकि बोर्ड ने पहले से तय सीमित संख्या में ही मुकाबलों के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की थी। इसी कारण दिल्ली के लिए खेल रहे विराट कोहली और मुंबई की ओर से उतरे रोहित शर्मा के मैच उस ब्रॉडकास्ट शेड्यूल में शामिल नहीं हो सके। जैसे ही यह बात सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की और इन दुर्लभ घरेलू मुकाबलों के टीवी पर न दिखाए जाने पर सवाल उठाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या बीसीसीआई बदलेगी नीति?
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए देवजीत सैकिया ने कहा कि पहले घरेलू क्रिकेट के लगभग 100 मैचों का ही प्रसारण किया जाता था और यही मॉडल वर्षों से चल रहा था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने माना कि जब से राष्ट्रीय टीम के बड़े खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नियमित रूप से खेलने लगे हैं, तब से इन मुकाबलों को लेकर दर्शकों और मीडिया की दिलचस्पी कई गुना बढ़ गई है। सैकिया ने बताया कि पहले कभी यह सवाल नहीं आता था कि कौन-सा घरेलू मैच टीवी पर दिखाया जाएगा और कौन-सा नहीं, लेकिन अब लगातार ऐसे फोन और सवाल आ रहे हैं। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स के साथ मिलकर घरेलू क्रिकेट के ज्यादा मैचों के लाइव प्रसारण पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले सीजन में फैंस को ज्यादा मुकाबले टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकते हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए देवजीत सैकिया ने कहा कि पहले घरेलू क्रिकेट के लगभग 100 मैचों का ही प्रसारण किया जाता था और यही मॉडल वर्षों से चल रहा था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने माना कि जब से राष्ट्रीय टीम के बड़े खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नियमित रूप से खेलने लगे हैं, तब से इन मुकाबलों को लेकर दर्शकों और मीडिया की दिलचस्पी कई गुना बढ़ गई है। सैकिया ने बताया कि पहले कभी यह सवाल नहीं आता था कि कौन-सा घरेलू मैच टीवी पर दिखाया जाएगा और कौन-सा नहीं, लेकिन अब लगातार ऐसे फोन और सवाल आ रहे हैं। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स के साथ मिलकर घरेलू क्रिकेट के ज्यादा मैचों के लाइव प्रसारण पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले सीजन में फैंस को ज्यादा मुकाबले टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से बड़ा फायदा
बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि कोहली-रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से घरेलू क्रिकेट का स्तर और प्रतिस्पर्धा दोनों ही बेहतर हुई है। युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ बड़े नामों के साथ खेलने का मौका मिलता है, बल्कि उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से आत्मविश्वास और सीखने की प्रक्रिया भी तेज होती है। वहीं, सीनियर खिलाड़ी भी अपने खाली समय में खेल से जुड़े रहते हैं। सैकिया के मुताबिक, यह स्थिति युवा और अनुभवी, दोनों के लिए फायदेमंद है।
बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि कोहली-रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से घरेलू क्रिकेट का स्तर और प्रतिस्पर्धा दोनों ही बेहतर हुई है। युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ बड़े नामों के साथ खेलने का मौका मिलता है, बल्कि उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से आत्मविश्वास और सीखने की प्रक्रिया भी तेज होती है। वहीं, सीनियर खिलाड़ी भी अपने खाली समय में खेल से जुड़े रहते हैं। सैकिया के मुताबिक, यह स्थिति युवा और अनुभवी, दोनों के लिए फायदेमंद है।
मैदान पर भी दिखा कोहली-रोहित का जलवा
जहां तक प्रदर्शन की बात है, तो दोनों दिग्गजों ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया। विराट कोहली ने 15 साल बाद घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में वापसी करते हुए 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और सबसे तेज 16,000 लिस्ट-ए रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, रोहित शर्मा ने 2018 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए मुंबई के लिए 94 गेंदों में 155 रन ठोके। यह उनके करियर की बेहतरीन लिस्ट-ए पारियों में से एक रही और वे 150+ स्कोर की 9 पारियों वाले चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।
जहां तक प्रदर्शन की बात है, तो दोनों दिग्गजों ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया। विराट कोहली ने 15 साल बाद घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में वापसी करते हुए 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और सबसे तेज 16,000 लिस्ट-ए रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, रोहित शर्मा ने 2018 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए मुंबई के लिए 94 गेंदों में 155 रन ठोके। यह उनके करियर की बेहतरीन लिस्ट-ए पारियों में से एक रही और वे 150+ स्कोर की 9 पारियों वाले चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन