Hindi News
›
Cricket
›
From Threats to Participation: Pakistan Set to Play T20 World Cup 2026 and Face India, says Reports
{"_id":"697ae133e77b311f0c0cb239","slug":"from-threats-to-participation-pakistan-set-to-play-t20-world-cup-2026-and-face-india-says-reports-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नकवी को अपनों से झटका?: शहबाज शरीफ ने विश्व कप बहिष्कार पर लगा दी रोक! आसिफ जरदारी ने भारत से मैच खेलने को कहा","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
नकवी को अपनों से झटका?: शहबाज शरीफ ने विश्व कप बहिष्कार पर लगा दी रोक! आसिफ जरदारी ने भारत से मैच खेलने को कहा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार
टी20 विश्व कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट इस समय असमंजस और दबाव के दौर से गुजर रहा है। भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकियों के बावजूद, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान न तो टूर्नामेंट से हटेगा और न ही भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा। आर्थिक नुकसान और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान अब टीम को श्रीलंका भेजने की तैयारी में है। खिलाड़ियों को सकारात्मक रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं और टीम की यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम इस वक्त अजीबोगरीब स्थिति में फंसी हुई है। बांग्लादेश की तरह उसके क्रिकेटरों को नहीं पता है कि टीम भारत और श्रीलंका में होने जा रहे टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है या नहीं। आईसीसी ने भारत में खेलने से इनकार करने वाले बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बांग्लादेश को पाकिस्तान का समर्थन था और उसने भी टूर्नामेंट का बहिष्कार और भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने जैसी कई गीदड़भभकियां दे डालीं।
Trending Videos
हालांकि, उनकी ओर से यह बयानबाजी अब उन पर ही भारी पड़ रही है। हर बार की तरह बड़बोलेपन के बाद पाकिस्तान वही करेगा जिससे उसने पहले इनकार किया था। यानी पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान न तो टूर्नामेंट का बहिष्कार करने जा रहा है और न ही भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा। 'ट्रॉफी चोर' के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अब टीम को श्रीलंका भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। टी20 विश्व कप का आगाज सात फरवरी से होने जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान टीम
- फोटो : ANI
सोमवार को कोलंबो रवाना हो सकती है पाकिस्तान टीम
टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम सोमवार को कोलंबो रवाना होगी। दरअसल, मोहसिन नकवी ने टीम के हिस्सा लेने या नहीं लेने पर फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार या फिर दो फरवरी तक का समय मांगा है। ऐसे में दो फरवरी यानी सोमवार को नकवी का फैसला क्या आएगा, इस अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान टीम की फ्लाइट बुक हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान टीम की फ्लाइट बुक है और उन्हें एयर लंका से लाहौर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोलंबो भेजा जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि काफी उम्मीद है कि नकवी शुक्रवार तक अपना फैसला सुना देंगे।
मोहसिन नकवी-शहबाज शरीफ
- फोटो : ANI
ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को अपनों से ही मिला धोखा?
हालांकि, नकवी के लिए सबसे दुख की बात यह है कि उन्हें अपने लोगों से ही झटका मिला है।
नकवी ने हाल ही में टूर्नामेंट के बहिष्कार पर चर्चा के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी।
टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम शरीफ ने पाकिस्तान के बांग्लादेश को समर्थन की सराहना की, लेकिन नकवी से टी20 विश्व कप टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करने को कहा।
शरीफ ने नकवी से आर्थिक जोखिमों को देखते हुए ऐसा नहीं करने को कहा है।
यानी लालची पाकिस्तान एक बार फिर अपने दी गई गीदड़भभकियों से यू टर्न लेने और बांग्लादेश को फिर से धोखा देने को तैयार है।
इसके बाद फैंस ने मशहूर फिल्म 'हेरा फेरी' का यह डायलॉग वायरल कर दिया- पैसों का खेल बाबू भैया...पैसों का खेल।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (फाइल)
- फोटो : एएनआई
नकवी राष्ट्रपति जरदारी के अलावा सेठी-रमीज से भी मिले
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, 'नकवी ने टीम को श्रीलंका भेजने के समर्थन में रहे पीसीबी के दो पूर्व चेयरमैन नजम सेठी और रमीज राजा से मिलने से पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सैन्य प्रतिष्ठान से भी सलाह ली।
उन्होंने भी भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार न करने की सलाह दी।' टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत लाहौर में गुरुवार से हो रही है।
नकवी, बांग्लादेश टीम और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह
- फोटो : ANI/PTI
पाकिस्तान का भारत से सामने 15 फरवरी को कोलंबो में
रिपोर्ट में बताया गया है कि नकवी ने सभी खिलाड़ियों से कहा है कि वे विश्व कप में भागीदारी को लेकर सकारात्मक माहौल बनाए रखें। खैबर पख्तूनख्वा के कुछ खिलाड़ी इस सोच के साथ घर से अपना पूरा सामान लेकर आए हैं कि उन्हें एक महीने से अधिक समय तक देश से बाहर रहना होगा। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में भारत, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ है। उसका पहला मैच 10 फरवरी को अमेरिका से है। वहीं, 15 फरवरी को पाकिस्तान का सामना भारत से कोलंबो में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।