Arijit Singh: क्रिकेट के मैदान पर अरिजीत के यादगार पल; विराट कोहली से 'आई लव यू' कहा था, धोनी के छुए थे पैर
अरिजीत सिंह के फिल्म प्लेबैक से अलग होने की घोषणा के बाद विराट कोहली के पुराने पोस्ट और क्रिकेट से जुड़ी यादगार घटनाएं फिर सुर्खियों में आ गईं। कोहली ने उन्हें सबसे पसंदीदा सिंगर कहा, वहीं अरिजीत ने स्टेडियम में 'आई लव यू विराट' चिल्लाकर फैंस का दिल जीता। IPL में एमएस धोनी के चरण छूने का दृश्य भी वायरल हुआ।
विस्तार
साल 2016 का एक पोस्ट फिर वायरल है जिसमें विराट कोहली ने अरिजीत के लिए लिखा था, 'मैं संभवत: अरिजीत सिंह के सबसे बड़े फैन में से एक हूं। उनकी प्रतिभा को देखकर हैरान हूं। उनकी मधुर आवाज हैरान करती है। मैं वास्तव में शब्दों में बयां नहीं कर सकता।' 2017 में कोहली ने एक और पोस्ट में इसे फैनबॉय मोमेंट बताया और लिखा कि किसी की आवाज ने उन्हें इतने गहराई से कभी नहीं छुआ।
2023 वनडे विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरिजीत ने स्टेज पर परफॉर्म किया। इसी दौरान उन्होंने वार्म-अप कर रहे विराट कोहली को देखा और भावुक होकर गाना रोकते हुए चिल्लाए, 'आई लव यू विराट'। यह पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और फैंस ने इसे सिंगर-क्रिकेटर कनेक्शन का सबसे खूबसूरत क्षण बताया।
Virat Kohli's response when Arijit Singh said "I love you, Virat".
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2023
- This is a beautiful moment.pic.twitter.com/M5xeyhJSNf
अरिजीत सिंह का शानदार स्वभाव सिर्फ आवाज में नहीं बल्कि सम्मान में भी झलकता है। आईपीएल 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में उनके 'केसरिया' और 'तुम ही हो' जैसे गानों से स्टेडियम गूंज उठा था, लेकिन ट्रॉफी अनवीलिंग के समय एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर भारतीय को छू लिया। अरिजीत ने एमएस धोनी के चरण स्पर्श किए। धोनी ने तुरंत उन्हें उठाकर गले से लगा लिया। यह वीडियो इंटरनेट पर सबसे सम्मानजनक पल के रूप में वायरल हुआ। अरिजीत ने धोनी के लिए 'तेरे हवाले कर दिया' गाना भी गाया था।
Legend of music industry touching the feet of legend of cricket MS Dhoni .
— Jason (@mahixcavi7) January 27, 2026
- Happy retirement Arijit Singh.❤️🥹#arijitsingh
pic.twitter.com/MN0l1SAVFl
अरिजीत अभी भी देश के सबसे लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर हैं, लेकिन प्लेबैक छोड़ने के फैसले से फैंस प्रश्न पूछ रहे हैं कि आगे क्या? सूत्र बताते हैं कि सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में उनका आखिरी प्लेबैक गीत है, जिसका नाम 'मातृभूमि' है। यह उल्लेखनीय है कि अरिजीत ने सिर्फ फिल्म प्लेबैक छोड़ा है, संगीत नहीं। वे आगे भी कॉन्सर्ट्स और ओरिजिनल म्यूजिक जारी रखेंगे, जो उनके फैंस के लिए राहत की बात है।