{"_id":"6978f33eaf6c1ea50d084fd9","slug":"wpl-2026-nandani-sharma-breaks-jess-jonasan-record-dc-vs-gg-match-updates-news-in-hindi-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WPL 2026: नंदिनी शर्मा ने रचा इतिहास, महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में दिल्ली की सबसे सफल गेंदबाज बनीं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2026: नंदिनी शर्मा ने रचा इतिहास, महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में दिल्ली की सबसे सफल गेंदबाज बनीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार
नंदिनी शर्मा ने महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में 14 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने जेस जोनासन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
नंदिनी शर्मा
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया। गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में नंदिनी ने एक विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending Videos
नंदिनी ने झटका बेथ मूनी का विकेट
वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नंदिनी शर्मा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन खर्च किए और 6.50 की बेहतरीन इकोनॉमी से गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने गुजरात जाएंट्स की अनुभवी ओपनर और अर्धशतक जमा चुकी बेथ मूनी (58 रन) को 17वें ओवर में आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नंदिनी शर्मा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन खर्च किए और 6.50 की बेहतरीन इकोनॉमी से गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने गुजरात जाएंट्स की अनुभवी ओपनर और अर्धशतक जमा चुकी बेथ मूनी (58 रन) को 17वें ओवर में आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेस जोनासन का रिकॉर्ड टूटा
नंदिनी शर्मा ने इस विकेट के साथ डब्ल्यूपीएल 2026 में अपने विकेटों की संख्या 14 तक पहुंचा दी। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेस जोनासन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 विकेट लिए थे। नंदिनी अब दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
एक सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज
नंदिनी शर्मा ने इस विकेट के साथ डब्ल्यूपीएल 2026 में अपने विकेटों की संख्या 14 तक पहुंचा दी। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेस जोनासन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 विकेट लिए थे। नंदिनी अब दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
एक सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज
| गेंदबाज | विकेट | सीजन |
|---|---|---|
| नंदिनी शर्मा | 14* | 2026 |
| जेस जोनासन | 13 | 2025 |
| श्री चरणी | 12* | 2026 |
| मारिजन कप | 11 | 2024 |
| शिखा पांडे | 11 | 2025 |
डेब्यू सीजन में नंदिनी का कमाल
नंदिनी शर्मा के लिए यह डब्ल्यूपीएल सीजन बेहद खास रहा है। यह उनका पहला डब्ल्यूपीएल सीजन है और उन्होंने अब तक खेले गए सातों मुकाबलों में कम से कम एक विकेट जरूर लिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू मैच में दो विकेट लेने के बाद उन्होंने 11 जनवरी को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 5 विकेट (5/33) लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। फिलहाल नंदिनी सात पारियों में 14 विकेट, 14.71 की औसत और 8.24 की इकोनॉमी के साथ टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में शामिल हैं।
नंदिनी शर्मा के लिए यह डब्ल्यूपीएल सीजन बेहद खास रहा है। यह उनका पहला डब्ल्यूपीएल सीजन है और उन्होंने अब तक खेले गए सातों मुकाबलों में कम से कम एक विकेट जरूर लिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू मैच में दो विकेट लेने के बाद उन्होंने 11 जनवरी को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 5 विकेट (5/33) लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। फिलहाल नंदिनी सात पारियों में 14 विकेट, 14.71 की औसत और 8.24 की इकोनॉमी के साथ टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में शामिल हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन