सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India coach Rahul Dravid praise Rohit Sharma says his job was made easier know details and statement

Rahul Dravid: रोहित शर्मा के कारण कैसे आसान हुआ था राहुल द्रविड़ का काम, पूर्व मुख्य कोच ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 27 Jan 2026 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि किस तरह रोहित के होने से उनका काम आसान हो जाता था।

Former India coach Rahul Dravid praise Rohit Sharma says his job was made easier know details and statement
रोहित और द्रविड़ - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जुगलबंदी के किस्से किसी से भी छिपे हुए नहीं हैं। दोनों ने लंबे समय तक भारतीय ड्रेसिंग रूम में समय बिताया और एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। द्रविड़ कई बार रोहित की सार्वजनिक तौर पर प्रशंसा कर चुके हैं और अब उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि किस तरह पूर्व कप्तान के कारण उनका काम आसान हो गया था। 
Trending Videos

 

तीन साल तक भारत के कोच रहे द्रविड़
द्रविड़ लगभग तीन साल तक भारत के मुख्य कोच रहे और रोहित की कप्तानी में राष्ट्रीय टीम को 2024 टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया। द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया। रोहित अपने दोस्ताना मजाक के कारण टीम के साथियों के बीच लोकप्रिय थे जिससे उन्हें एक मजबूत तालमेल बनाने में मदद मिली और उनके लिए टीम में सुधार के बारे में अपने विचार साझा करना आसान हो गया। द्रविड़ ने रोहित की बदलाव के प्रति खुली सोच को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इससे उनका काम काफी आसान हो गया था क्योंकि कप्तान का संदेश बिना किसी मुश्किल के पूरी टीम तक पहुंच जाता था।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में द्रविड़ ने कहा, जब आपका कप्तान खड़ा होता है और कहता है कि मैं यह जिम्मेदारी लेता हूं, भले ही यह रनों की कीमत पर यह करना पड़े तो उस संदेश को टीम के साथियों तक पहुंचाना बहुत आसान हो जाता है। सच तो यह है कि वह हर चीज की अगुआई करते, जिससे बतौर कोच आपका काम बहुत आसान हो गया। उन्होंने रास्ता दिखाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

द्रविड़ बोले- रोहित ने सीमित ओवर के खेल को बढ़ाने की जिम्मेदारी ली
द्रविड़ ने कहा कि रोहित ने जल्दी ही पहचान लिया था कि भारत के सफेद गेंद के क्रिकेट को बदलने की जरूरत है और वह ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने खेल को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली। द्रविड़ ने कहा, मुझे लगता है कि इस चीज में सबसे आसान हिस्सा रोहित के साथ काम करना था जो खुद भी इस बारे में काफी सोच-विचार करते थे। वह भी पहचान रहे थे कि खेल बदल रहा है। आप जानते हैं, पिछले 10 साल में सफेद गेंद के क्रिकेट में बल्लेबाजी का तरीका, सब कुछ बदलना शुरू हो गया था। कुछ मायनों में, ऐसा लग रहा था कि हम थोड़े पीछे हैं और हमें इसमें बेहतर होने की जरूरत है। हमें थोड़ा और आगे बढ़ने की जरूरत थी। हमें कुछ और जोखिम उठाने की जरूरत थी। इसलिए तब उनसे बातचीत करना वास्तव में बहुत आसान था। मुझे लगता है, वह पूरी तरह से सहमत थे। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने खेल को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली।

पूर्व कोच ने रोहित की बल्लेबाजी को सराहा
रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए द्रविड़ ने कहा कि पूर्व कप्तान ने खुद को शानदार तरीके से आधुनिक खेल की जरूरतों के हिसाब से ढाला। उन्होंने कहा, रोहित का रिकॉर्ड पहले से ही शानदार था। मेरा मतलब है, 2019 विश्व कप में उसका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार था। पांच शतक। और आप जानते हैं कि एक खास लय में खेलना। लेकिन उस लय को बदलने की जरूरत थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed