सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Pakistan Keeps Forfeit Option Open Against India Amid T20 World cup Uncertainty

T20 WC: टूर्नामेंट के बहिष्कार की जगह अब भारत से मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, इन दो मुकाबलों के बाद करेगा फैसला?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 28 Jan 2026 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी और भारत के खिलाफ मैच को लेकर अनिश्चितता बनाए रखी है। पीसीबी शुरुआती दो मैचों के बाद भारत के खिलाफ फॉरफिट का विकल्प चुन सकता है, लेकिन कानूनी व आर्थिक बाधाएं इसे मुश्किल बनाती हैं। प्रसारण करार और संभावित कानूनी कार्रवाई पीसीबी के लिए बड़ी चिंता हैं।

Pakistan Keeps Forfeit Option Open Against India Amid T20 World cup Uncertainty
मोहसिन नकवी (दाएं) और पाकिस्तान टीम - फोटो : PCB/ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड के ग्रुप सी में शामिल होने से स्थिति और उलझ गई। इसी बीच, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और अंतिम निर्णय इस सप्ताह घोषित होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने का विकल्प भी खुला रखा है।
Trending Videos

 

पाकिस्तान की रणनीति: पहले दो मैच होंगे निर्णायक
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अपने शुरुआती दो मुकाबलों, नीदरलैंड (7 फरवरी) और अमेरिका (10 फरवरी) के बाद फैसला करेगा। यदि पाकिस्तान दोनों मैच जीतता है तो 15 फरवरी को कोलंबो में भारत के खिलाफ मुकाबले का बहिष्कार करने की संभावना बढ़ सकती है। पीसीबी एक सूत्र के हवाले से कहा गया, 'अगर पाकिस्तान ये दोनों मुकाबले जीतता है, तो भारत के खिलाफ फॉरफिट की संभावना मजबूत होगी।'

इसका मतलब है कि पाकिस्तान डर गया है। टीम टूर्नामेंट तो खेलेगी, लेकिन अपने टीम के प्रदर्शन पर पीसीबी फैसला करेगा, क्योंकि उसे भरोसा नहीं है कि उसकी टीम ये दो मैच जीतेगी या नहीं। अगर नहीं जीतती है और एक भी मैच हारती है तो टूर्नामेंट में आगे बढ़ने और लाज बचाने के लिए उसे बेशर्मों की तरह इतना कुछ होने के बाद भारत के खिलाफ मैच खेलना पड़ेगा। पीसीबी को अभी कुछ फैसला लेने में झिझक हो रही है।
अंतिम निर्णय सोमवार को आने की उम्मीद है, ठीक उस दिन जब लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीसीबी की असंतुष्टि और प्रतीकात्मक प्रदर्शन की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने पर औपचारिक विरोध दर्ज कराने की योजना भी बना रहा है। बोर्ड आईसीसी को एक पत्र लिखकर इस फैसले पर असंतोष जताएगा और वर्ल्ड कप के दौरान प्रतीकात्मक विरोध की जानकारी भी देगा। रिपोर्ट में एक सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप के दौरान विरोध को लेकर आईसीसी को पत्र लिखने वाला है।'

कानूनी और वित्तीय मुश्किलें: PCB के लिए बढ़ी चिंता
पूरी तरह से बहिष्कार या भारत से नहीं खेलने का फैसला कानूनी और आर्थिक रूप से जटिल है। पीसीबी के कानूनी सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि यह प्रसारण समझौते पर गंभीर असर डाल सकता है। एक सूत्र ने कहा, 'नकवी को कानूनी सलाहकारों ने बताया है कि जियोस्टार स्पोर्ट्स (भारत) के साथ तीन बिलियन यूएस डॉलर का प्रसारण समझौता 2027 तक है, जिससे सभी आईसीसी सदस्य देशों को हिस्सा मिलता है। भारत से मैच न खेलने पर ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान होगा।'

रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'यदि पाकिस्तान बहिष्कार करता है तो प्रसारक आईसीसी पर हर्जाने का दावा करेगा, और आईसीसी आगे पीसीबी को नोटिस देगा। इससे सभी सदस्य देशों की वार्षिक फंडिंग पर असर पड़ेगा।' रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट में तो यहां तक दावा है कि पाकिस्तान 348 करोड़ रुपये के कानूनी मामले में फंस सकता है। उसे भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की भी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

फैसले का इंतजार!
पाकिस्तान अभी भी राजनीतिक, कानूनी और वित्तीय पक्षों को तौल रहा है। भारत से मैच न खेलने का विकल्प खुला है, लेकिन इसका असर केवल पीसीबी पर ही नहीं बल्कि वैश्विक क्रिकेट संरचना पर भी पड़ सकता है। अब निगाहें पाकिस्तान के शुरुआती दो मैचों और सोमवार को होने वाली अंतिम घोषणा पर टिकी होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed