{"_id":"6979a37a97229360f504d53b","slug":"hey-pakistan-don-t-come-krishnamachari-srikkanth-warns-mohsin-naqvi-over-t20-world-cup-remark-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: श्रीकांत ने क्यों कहा- अरे पाकिस्तान...मत आना? पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भी दी चेतावनी","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 World Cup: श्रीकांत ने क्यों कहा- अरे पाकिस्तान...मत आना? पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भी दी चेतावनी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार
मोहसिन नकवी के बांग्लादेश के समर्थन में टी20 विश्व कप से हटने की बात पर भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने तंज किया और कहा कि पाकिस्तान मत आए वरना पिट जाएगा। पाकिस्तान ने स्क्वॉड तो घोषित कर दिया है, लेकिन सरकारी मंजूरी अभी बाकी है। मामला अब राजनीति, कूटनीति और क्रिकेट, तीनों के बीच फंसा है।
मोहसिन नकवी और श्रीकांत
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक बार फिर क्रिकेट और राजनीति को साथ जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया है। बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटाए जाने के बाद नकवी ने संकेत दिए कि पाकिस्तान एकजुटता दिखाने के लिए टूर्नामेंट से हट सकता है। इस बयान पर भारत के 1983 विश्व कप विजेता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कड़ा रिएक्शन दिया है।
Trending Videos
बांग्लादेश मुद्दा और नकवी का बयान
बांग्लादेश ने अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू (जैसे श्रीलंका) में कराने की मांग की थी, जो स्वीकार नहीं हुई। इसके बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। इसी मुद्दे पर मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप से हटने पर विचार कर रहा है। नकवी की यह टिप्पणी पाकिस्तान में राजनीतिक हलकों में खूब चल रही है, पर क्रिकेट विशेषज्ञ इसे राजनीति साधने का प्रयास भी कह रहे हैं।
बांग्लादेश ने अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू (जैसे श्रीलंका) में कराने की मांग की थी, जो स्वीकार नहीं हुई। इसके बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। इसी मुद्दे पर मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप से हटने पर विचार कर रहा है। नकवी की यह टिप्पणी पाकिस्तान में राजनीतिक हलकों में खूब चल रही है, पर क्रिकेट विशेषज्ञ इसे राजनीति साधने का प्रयास भी कह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीकांत की चेतावनी- मत आना, वरना…!
मोहसिन नकवी के बयान पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्ल्ड कप चैंपियन कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अरे पाकिस्तान, मत आना। तुम्हारे मोहन नकवी बोल रहे हैं न.... मत आना। वरना पिट जाओगे। कोलंबो में छक्का मारा तो चेन्नई में गिरेगा। सबसे अच्छा ऑप्शन है बहाना ढूंढो और मत आओ।'
श्रीकांत यहीं नहीं रुके, उन्होंने टीम इंडिया की जबरदस्त फॉर्म का उदाहरण देते हुए कहा, 'पिछले मैच में भारत ने 15 ओवर में 209 किए, इस बार 10 ओवर में 150। इसे देखकर कई टीमें बोलेंगी- हम नहीं आ रहे, कप तुम रख लो। ऐसी हिटिंग टी20 में कभी नहीं देखी।'
मोहसिन नकवी के बयान पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्ल्ड कप चैंपियन कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अरे पाकिस्तान, मत आना। तुम्हारे मोहन नकवी बोल रहे हैं न.... मत आना। वरना पिट जाओगे। कोलंबो में छक्का मारा तो चेन्नई में गिरेगा। सबसे अच्छा ऑप्शन है बहाना ढूंढो और मत आओ।'
श्रीकांत यहीं नहीं रुके, उन्होंने टीम इंडिया की जबरदस्त फॉर्म का उदाहरण देते हुए कहा, 'पिछले मैच में भारत ने 15 ओवर में 209 किए, इस बार 10 ओवर में 150। इसे देखकर कई टीमें बोलेंगी- हम नहीं आ रहे, कप तुम रख लो। ऐसी हिटिंग टी20 में कभी नहीं देखी।'
पाकिस्तान टीम घोषित, पर सरकारी क्लियरेंस नहीं
दिलचस्प बात यह है कि नकवी के बयान के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड का एलान कर दिया, लेकिन भागीदारी पर अब भी अनिश्चितता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीबी मैनेजमेंट ने कहा कि सरकार से अब तक हरी झंडी नहीं मिली है। लाहौर में खिलाड़ियों और कोचों से नकवी ने कहा, 'हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जो कहेगी वही करेंगे। अगर वे कहेंगे कि नहीं जाना, तो हम नहीं जाएंगे।'
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में खेलना या न खेलना अब महज क्रिकेट का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक और राजनयिक फैसला बन गया है। वहीं श्रीकांत का बयान स्पष्ट करता है कि भारत में इस मुद्दे को राजनीति नहीं, मैदान से जोड़ा जा रहा है और टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए चेतावनी भी व्यंग्य में दी जा रही है।
दिलचस्प बात यह है कि नकवी के बयान के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड का एलान कर दिया, लेकिन भागीदारी पर अब भी अनिश्चितता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीबी मैनेजमेंट ने कहा कि सरकार से अब तक हरी झंडी नहीं मिली है। लाहौर में खिलाड़ियों और कोचों से नकवी ने कहा, 'हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जो कहेगी वही करेंगे। अगर वे कहेंगे कि नहीं जाना, तो हम नहीं जाएंगे।'
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में खेलना या न खेलना अब महज क्रिकेट का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक और राजनयिक फैसला बन गया है। वहीं श्रीकांत का बयान स्पष्ट करता है कि भारत में इस मुद्दे को राजनीति नहीं, मैदान से जोड़ा जा रहा है और टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए चेतावनी भी व्यंग्य में दी जा रही है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन