{"_id":"6978d444ca7b79f89d01fc06","slug":"ind-vs-zim-u19-indian-under-19-team-defeats-zimbabwe-by-204-runs-with-an-all-round-performance-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ZIM U19: सेमीफाइनल के करीब पहुंची भारतीय अंडर-19 टीम, ऑलराउंड प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 204 रन से हराया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ZIM U19: सेमीफाइनल के करीब पहुंची भारतीय अंडर-19 टीम, ऑलराउंड प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 204 रन से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलावायो
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 27 Jan 2026 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेले गए मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा के नाबाद शतक की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
वैभव और विहान मल्होत्रा
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
अंडर-19 विश्व कप रोमांच जारी है। मंगलवार को सुपर-सिक्स का मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेला गया। इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा के नाबाद शतक और वैभव सूर्यवंशी के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए लीरॉय चिवाला ने 77 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए। हालांकि, लीरॉय की यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
Trending Videos
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे ढेर हुआ जिम्बाब्वे
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 24 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन लीरॉय ने फिर कियान के साथ मिलकर साझेदारी निभाई। कियान के आउट होने के बावजूद लीरॉय ने अपनी पारी जारी रखी और अर्धशतक लगाया। हालांकि, लीरॉय के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की पारी ढेर होने में ज्यादा समय नहीं लगा। भारत के लिए उद्धाव और म्हात्रे ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आरएस अंबरीश को दो सफलता मिली। वहीं, हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने एक-एक विकेट लिए। भारत इस जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। अब उसका सामना 1 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। भारतीय अंडर-19 टीम यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 24 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन लीरॉय ने फिर कियान के साथ मिलकर साझेदारी निभाई। कियान के आउट होने के बावजूद लीरॉय ने अपनी पारी जारी रखी और अर्धशतक लगाया। हालांकि, लीरॉय के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की पारी ढेर होने में ज्यादा समय नहीं लगा। भारत के लिए उद्धाव और म्हात्रे ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आरएस अंबरीश को दो सफलता मिली। वहीं, हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने एक-एक विकेट लिए। भारत इस जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। अब उसका सामना 1 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। भारतीय अंडर-19 टीम यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विहान मल्होत्रा का शानदार शतक
भारत ने टॉस के बाद बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज़ में रन बनाए और सिर्फ 30 गेंदों में 52 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत ने महज 62 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए। हालांकि, 11वें ओवर में भारत को झटका लगा, जब आयुष म्हात्रे (21) और सूर्यवंशी जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 101/3 हो गया। इसके बाद विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने पारी को शानदार तरीके से संभाला। विहान मल्होत्रा ने संयम और आत्मविश्वास के साथ नाबाद 109 रन (107 गेंद) की शानदार शतकीय पारी खेली। अभिज्ञान कुंडू ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 61 रन (62 गेंद) बनाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत को 130/4 से 243/5 तक पहुंचा दिया। इसके बाद निचले क्रम में आरएस अंबरीश (21) और खिलान पटेल (30) ने उपयोगी योगदान दिया। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों में टाटेंडा चिमुगोरो (3/49) सबसे सफल रहे, जबकि पनाशे मजाई ने 8 ओवर में 86 रन लुटाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 352/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत ने टॉस के बाद बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज़ में रन बनाए और सिर्फ 30 गेंदों में 52 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत ने महज 62 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए। हालांकि, 11वें ओवर में भारत को झटका लगा, जब आयुष म्हात्रे (21) और सूर्यवंशी जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 101/3 हो गया। इसके बाद विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने पारी को शानदार तरीके से संभाला। विहान मल्होत्रा ने संयम और आत्मविश्वास के साथ नाबाद 109 रन (107 गेंद) की शानदार शतकीय पारी खेली। अभिज्ञान कुंडू ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 61 रन (62 गेंद) बनाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत को 130/4 से 243/5 तक पहुंचा दिया। इसके बाद निचले क्रम में आरएस अंबरीश (21) और खिलान पटेल (30) ने उपयोगी योगदान दिया। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों में टाटेंडा चिमुगोरो (3/49) सबसे सफल रहे, जबकि पनाशे मजाई ने 8 ओवर में 86 रन लुटाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 352/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन