सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   USA batter Aaron Jones provisionally suspended for fixing in Barbados based T10 league know details

Match Fixing: अमेरिकी बल्लेबाज आरोन जोन्स को ICC ने किया अस्थायी निलंबित, BIM10 लीग में लगा फिक्सिंग का आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 28 Jan 2026 11:17 PM IST
विज्ञापन
सार

आईसीसी ने बारबाडोस की बीआईएम10 लीग में कथित मैच फिक्सिंग के आरोप में अमेरिकी बल्लेबाज आरोन जोन्स को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

USA batter Aaron Jones provisionally suspended for fixing in Barbados based T10 league know details
आईसीसी - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोन्स को बारबाडोस में आयोजित बीआईएम10 लीग 2023-24 के दौरान कथित मैच फिक्सिंग के आरोप में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। जोन्स पर क्रिकेट वेस्टइंडीज और आईसीसी के एंटी-करप्शन कोड के तहत कुल पांच आरोप लगाए गए हैं। इनमें मैच के परिणाम या खेल के किसी अन्य पहलू को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश, भ्रष्ट गतिविधियों से जुड़े प्रस्ताव की जानकारी न देना और जांच में सहयोग न करना शामिल है।
Trending Videos

आरोन जोन्स पर लगा गंभीर आरोप
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये आरोप मुख्य रूप से बीआईएम10 टूर्नामेंट से जुड़े हैं, जो क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि दो अन्य आरोप अंतरराष्ट्रीय मैचों से संबंधित हैं और वे आईसीसी के एंटी-करप्शन कोड के अंतर्गत आते हैं। इन गंभीर आरोपों के चलते आरोन जोन्स को तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें 28 जनवरी 2026 से 14 दिनों के भीतर इन आरोपों का जवाब देना होगा।

सीडब्ल्यूआई कोड के तहत लगाए गए आरोपों में यह कहा गया है कि जोन्स ने बीआईएम10 टूर्नामेंट 2023-24 के दौरान किसी मैच के परिणाम, प्रगति या आचरण को फिक्स करने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की, या फिर ऐसी किसी साजिश का हिस्सा रहे। इसके अलावा, उन पर क्रिकेट वेस्टइंडीज को भ्रष्ट संपर्कों की जानकारी न देने और नामित एंटी-करप्शन अधिकारी द्वारा की जा रही जांच में सहयोग न करने का भी आरोप है। आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट की जांच में बाधा डालने से जुड़े दो अन्य आरोप भी उन पर लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिकी टीम का हिस्सा थे
आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह मामला एक व्यापक जांच का हिस्सा है और आने वाले समय में इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप लगाए जा सकते हैं। 31 वर्षीय न्यूयॉर्क में जन्मे आरोन जोन्स अमेरिका की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2024 टी20 विश्व कप में अपने पहले ही प्रयास में सुपर-8 चरण तक का सफर तय किया था। जोन्स अब तक अमेरिका के लिए 52 वनडे और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने आखिरी बार अप्रैल 2025 में राष्ट्रीय टीम के लिए मैच खेला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed