सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ENG vs NED ODI Records: Jos Buttler misses out breaking AB de Villiers record, England set a flurry of records against Netherlands, know 10 interesting figures of England vs Netherlands match

ENG vs NED Records: डिविलियर्स को पीछे छोड़ने से चूके बटलर, इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 18 Jun 2022 06:14 AM IST
विज्ञापन
सार

वनडे में तीसरी बार किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा है। नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मालन (125) और जोस बटलर (162 *) ने शतक जमाया। पिछले दो बार ऐसा साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने किया था।

ENG vs NED ODI Records: Jos Buttler misses out breaking AB de Villiers record, England set a flurry of records against Netherlands, know 10 interesting figures of England vs Netherlands match
जोस बटलर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड ने शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। एम्सटेलवीन के वीआरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 498 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच 232 रन से जीता।
loader
Trending Videos


इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे। अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर ने 162 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए कुछ ऐसे ही दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जानते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन


498/4:  यह पचास ओवर क्रिकेट के किसी भी कॉम्पिटिशन में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड है। इससे पहले वनडे में 2007 में ओवल में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ सरे ने 496/4 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड की टीम ने इस स्कोर को पार करते हुए सभी 'लिस्ट ए' क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। 498 रन वनडे का भी हाईएस्ट टोटल है। इंग्लैंड के नाम अब वनडे मैचों में तीन हाईएस्ट टोटल बनाने का भी रिकॉर्ड है।

वनडे में हाईएस्ट टोटल
टोटल टीम खिलाफ साल
498/4 इंग्लैंड नीदरलैंड 2022
481/6 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2018
444/3 इंग्लैंड पाकिस्तान 2016
443/9 श्रीलंका नीदरलैंड्स 2006
439/2 दक्षिण अफ्रीका  वेस्टइंडीज 2015

3: वनडे में तीसरी बार किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा है। नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मालन (125) और जोस बटलर (162 *) ने शतक जमाया। पिछले दो बार ऐसा साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने किया था। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, राइली रूसो और एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वांडरर्स में पहली बार एक ही वनडे में शतक जमाए थे। वहीं, दूसरी बार ऐसा भारत के खिलाफ हुआ था। तब अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक जड़ा था।

17: लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। यह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के लिए पिछला सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन और जॉनी बेयरस्टो के नाम है। 2018 में मॉर्गन ने नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2020 में जॉनी बेयरस्टो साउथैम्प्टन में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

वनडे में सबसे तेज अर्धशतक

गेंद खिलाड़ी फाइनल
स्कोर
खिलाफ साल
16 एबी डिविलियर्स 149(44) वेस्टइंडीज 2015
17 सनथ जयसूर्या 76(28) पाकिस्तान 1996
17 कुसल परेरा 68(25) पाकिस्तान 2015
17 मार्टिन गुप्टिल 93*(30) श्रीलंका 2015
17 लिविंगस्टोन 66*(22) नीदरलैंड 2022

32: लियाम लिविंगस्टोन ने नीदरलैंड के फिलिप बोइसेवेन के एक ओवर में 32 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ा ओवर रहा। इससे पहले इंग्लैंड के लिए दिमित्री मैस्करेनहास ने भारत के खिलाफ 2007 में युवराज सिंह के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर 30 रन बटोरे थे।

ENG vs NED ODI Records: Jos Buttler misses out breaking AB de Villiers record, England set a flurry of records against Netherlands, know 10 interesting figures of England vs Netherlands match
लिविंगस्टोन और बटलर - फोटो : सोशल मीडिया
47 गेंद: बटलर ने वनडे करियर का अपना 10वां शतक 47 गेंदों पर जड़ा। यह इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बटलर के नाम ही है। उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था। तीसरे नंबर पर भी बटलर ही हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2019 में वनडे में 50 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। बटलर अब वनडे क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 50 या उससे कम गेंदों में तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड है।
 

इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज शतक

गेंद खिलाड़ी फाइनल
स्कोर
खिलाफ साल
46 जोस बटलर 116*(52) पाकिस्तान 2015
47 जोस बटलर 162*(70) नीदरलैंड 2022
50 जोस बटलर 110*(55) पाकिस्तान 2019
53 मोईन अली 102(57) वेस्टइंडीज 2017
54 जॉनी बेयरस्टो 105(59) स्कॉटलैंड 2018

ENG vs NED ODI Records: Jos Buttler misses out breaking AB de Villiers record, England set a flurry of records against Netherlands, know 10 interesting figures of England vs Netherlands match
लिविंगस्टोन और बटलर - फोटो : सोशल मीडिया
65 गेंद: बटलर ने 65 गेंदों पर 150 का स्कोर बनाया। यह वनडे में दूसरा सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2015 में सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने 64 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे। बटलर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी है। उन्होंने 2019 में सेंट जॉर्ज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 76 गेंदों में 150 रन बनाए थे।

2: इंग्लैंड के डेविड मलान एक ही वनडे में 180 से अधिक की दो साझेदारियों में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने पहले फिलिप साल्ट के साथ 222 रन और फिर बटलर के साथ 184 रन की साझेदारी निभाई। ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला थे। उन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में राइली रूसो के साथ 247 रन और फिर एबी डिविलियर्स के साथ 192 रन की साझेदारी की थी।

ENG vs NED ODI Records: Jos Buttler misses out breaking AB de Villiers record, England set a flurry of records against Netherlands, know 10 interesting figures of England vs Netherlands match
जोस बटलर - फोटो : सोशल मीडिया
26 छक्के: नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी पारी में 26 छक्के जडे़। यह किसी एक वनडे में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की ही टीम है। उसने 2019 में मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ 25 और सेंट जॉर्ज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 छक्के लगाए थे।

274 रन: इंग्लैंड ने 31 और 50 ओवरों के बीच 274 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट की एक पारी के आखिरी 20 ओवरों में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 31 से 50 ओवर यानी आखिरी 20 ओवर में 267 रन बनाए थे। इंग्लैंड के 274 रन में से 162 रनों का योगदान बटलर का रहा। यह आखिरी 20 ओवर में किसी बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा योगदान है। आखिरी 20 ओवर में सबसे ज्यादा रनों के योगदान का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 31 से 50 ओवर के बीच 171 रन बनाए थे।

ENG vs NED ODI Records: Jos Buttler misses out breaking AB de Villiers record, England set a flurry of records against Netherlands, know 10 interesting figures of England vs Netherlands match
फिलिप साल्ट - फोटो : सोशल मीडिया
108 रन: नीदरलैंड के फिलिप बोइसेवेन ने अपने दस ओवरों में 108 रन लुटाए। यह किसी एक वनडे पारी में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए चौथे सबसे अधिक रन हैं। बोइसेवेन अफगानिस्तान के राशिद खान के बाद वनडे मैच में 100 से अधिक रन लुटाने वाले दूसरे स्पिनर बने। राशिद ने मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में नौ ओवर में 110 रन लुटाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed