सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Fastest fifty in IPL Ishan Kishan, KL Rahul | MI vs SRH IPL 2021 match Scorecard

IPL 2021: राहुल ने जड़ी थी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी, इस नंबर पर है ईशान किशन की धमाकेदार पारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 08 Oct 2021 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई इंडियंस के ईशान किशन फॉर्म में लौट चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है।

Fastest fifty in IPL Ishan Kishan, KL Rahul | MI vs SRH IPL 2021 match Scorecard
ईशान किशन - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

मुंबई इंडियंस के ईशान किशन फॉर्म में लौट चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के ही नाम था। इन सभी ने इससे पहले 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। साथ ही यह आईपीएल के इस सीजन का भी सबसे तेज अर्धशतक है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


मुंबई के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
  • 16 गेंद: ईशान किशन vs सनराइजर्स हैदराबाद (2021)
  • 17 गेंद: कीरोन पोलार्ड vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2016)
  • 17 गेंद: ईशान किशन vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2018)
  • 17 गेंद: हार्दिक पांड्या vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2019)
  • 17 गेंद: कीरोन पोलार्ड vs चेन्नई सुपर किंग्स (2021)



 

ईशान ने हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली
ईशान ने हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा। ईशान को उमरान मलिक ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। यह ईशान के आईपीएल करियर का नौवां अर्धशतक रहा। 

आईपीएल की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी
ईशान की फिफ्टी ओवरऑल आईपीएल की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। 16 गेंदों पर पचास रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

राहुल के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड पंजाब के कप्तान केएल राहुल के नाम है। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर पचास जड़ा था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर यूसुफ पठान और सुनील नरेन हैं। दोनों ने 15 गेंदों पर यह कारनामा किया था।  

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी
  • 14 गेंद: केएल राहुल (PBKS) vs दिल्ली कैपिटल्स (2018)
  • 15 गेंद: यूसुफ पठान (KKR) vs सनराइजर्स हैदराबाद (2014)
  • 15 गेंद: सुनील नरेन (KKR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2017)
  • 16 गेंद: सुरेश रैना (CSK) vs पंजाब किंग्स (2014)
  • 16 गेंद: ईशान किशन (MI) vs सनराइजर्स हैदराबाद (2021)
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed