IPL 2021: राहुल ने जड़ी थी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी, इस नंबर पर है ईशान किशन की धमाकेदार पारी
मुंबई इंडियंस के ईशान किशन फॉर्म में लौट चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है।

विस्तार

मुंबई के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
- 16 गेंद: ईशान किशन vs सनराइजर्स हैदराबाद (2021)
- 17 गेंद: कीरोन पोलार्ड vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2016)
- 17 गेंद: ईशान किशन vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2018)
- 17 गेंद: हार्दिक पांड्या vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2019)
- 17 गेंद: कीरोन पोलार्ड vs चेन्नई सुपर किंग्स (2021)
ईशान ने हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा। ईशान को उमरान मलिक ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। यह ईशान के आईपीएल करियर का नौवां अर्धशतक रहा।
आईपीएल की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी
ईशान की फिफ्टी ओवरऑल आईपीएल की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। 16 गेंदों पर पचास रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
8⃣4⃣ Runs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
3⃣2⃣ Balls
1⃣1⃣ Fours
4⃣ Sixes
DO NOT MISS: @ishankishan51 went hammer & tongs and played a sensational knock to set the ball rolling for @mipaltan. ⚡️ ⚡️ #VIVOIPL #SRHvMI
Watch that stroke-filled innings 🎥 👇https://t.co/4GklGaTl5k
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड पंजाब के कप्तान केएल राहुल के नाम है। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर पचास जड़ा था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर यूसुफ पठान और सुनील नरेन हैं। दोनों ने 15 गेंदों पर यह कारनामा किया था।
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी
- 14 गेंद: केएल राहुल (PBKS) vs दिल्ली कैपिटल्स (2018)
- 15 गेंद: यूसुफ पठान (KKR) vs सनराइजर्स हैदराबाद (2014)
- 15 गेंद: सुनील नरेन (KKR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2017)
- 16 गेंद: सुरेश रैना (CSK) vs पंजाब किंग्स (2014)
- 16 गेंद: ईशान किशन (MI) vs सनराइजर्स हैदराबाद (2021)