सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former all-rounder Suresh Raina Predicts India's Top Run Scorer In T20 World Cup 2026

T20 World Cup: टूर्नामेंट में कौन सा बल्लेबाज बनाएगा सर्वाधिक रन? रैना ने अभिषेक नहीं, इस भारतीय का लिया नाम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 27 Jan 2026 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। इससे पहले पूर्व खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी को लेकर अपनी राय रखी। इन खिलाड़ियों ने बताया कि विश्व कप में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा।

Former all-rounder Suresh Raina Predicts India's Top Run Scorer In T20 World Cup 2026
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके मुकाबले भारत और श्रीलंका मिलाकर कुल आठ स्थानों में खेले जाएंगे। भारतीय टीम विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। इससे पहले, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, आकाश चोपड़ा, अनिल कुंबले, संजय बांगड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने इस बारे में अपनी राय रखी कि इस वैश्विक टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कौन सा बल्लेबाज बनाएगा। 
Trending Videos

रैना ने इस खिलाड़ी का लिया नाम
रैना, इरफान और उथप्पा के अनुसार, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सुरेश रैना टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। रैना ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा कि भारतीय कप्तान, विश्व कप में कप्तान सूर्यकुमार भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होगें। इरफान ने भी सूर्यकुमार पर ही दांव खेला। हालांकि, कैफ और बांगड़ ने तिलक वर्मा का नाम लिया, जबकि चोपड़ा, कुंबले और पुजारा का मानना है कि विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

शानदार फॉर्म में हैं अभिषेक और सूर्यकुमार
अभिषेक 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सर्वोच्च रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 2026 में अब तक खेले गए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक जड़े हैं। 21 जनवरी को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों में 84 रन बनाए और 25 जनवरी को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। भारत टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार के नेतृत्व में उतरेगा। सूर्यकुमार ने हाल ही में फॉर्म में वापसी की है और वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 22 गेंदों में 32 रन बनाए और फिर 23 और 25 जनवरी को खेले गए अगले दो मैचों में क्रमशः 82 और 57 रन बनाकर नाबाद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed