सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Australia Fast Bowler Kane Richardson announces retirement from professional cricket

Australia: ऑस्ट्रेलिया के इस घातक तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, 2021 विश्व विजेता टीम का रह चुके हिस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 27 Jan 2026 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ केन रिचर्डसन ने क्रिकेट से संन्यास लिया। 2008-09 में डेब्यू, 2013 में अंतरराष्ट्रीय शुरुआत। हर BBL सीजन में हिस्सा लेने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल, 142 विकेट लेकर लीग के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज के रूप में करियर पूरा किया। IPL और अन्य फ्रेंचाइजी लीग्स में भी खेले। संन्यास का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्रिकेट सफर से हर बूंद निकाल ली।

Australia Fast Bowler Kane Richardson announces retirement from professional cricket
केन रिचर्डसन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को इसका एलान किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का 25 वनडे और 36 टी20 में प्रतिनिधित्व किया। साथ ही वह 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रहे थे। 
Trending Videos

घरेलू क्रिकेट में नॉर्दर्न टेरिटरी और साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले रिचर्डसन ने लिस्ट-ए डेब्यू 2008-09 सीजन में किया था, जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से हुई। रिचर्डसन बिग बैश लीग (BBL) के लगातार सभी सीजन खेलने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए छह सीजन खेले, उसके बाद 2017-18 में मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़े और आठ सीजन तक टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद 2025-26 सीजन से पहले उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। वे अपने BBL करियर को 142 विकेट के साथ प्रतियोगिता के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज के रूप में समाप्त करते हैं। रिचर्डसन ने कई देशों में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट भी खेला, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शामिल है।

संन्यास की घोषणा करते हुए रिचर्डसन ने कहा, '2009 में डेब्यू करने से लेकर अब तक, मुझे लगता है कि मैंने खुद से जितना निकाल सकता था, निकाल लिया है और यह एक बेहद खूबसूरत सफर को खत्म करने का सही समय है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपने देश और दुनिया भर में कई फ्रेंचाइज़ी टीमों के लिए खेलने का मौका मिला। मैंने कभी इन मौकों को हल्के में नहीं लिया और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग समझ पाए हों कि बचपन से डार्विन में मैंने एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed