सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC reworking application process for Bangladesh travelling media accreditation know all details

T20 World Cup: बांग्लादेश को फिर लगेगा झटका? मीडिया एक्रिडिटेशन से जुड़ा है मामला; आईसीसी ने किया हस्तक्षेप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 27 Jan 2026 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर हो गया है। बांग्लादेश के पत्रकारों ने दावा किया था कि टूर्नामेंट कवर करने के लिए उनके मीडिया एक्रिडिटेशन खारिज किए गए हैं। अब आईसीसी सूत्रों ने बताया है कि इसके लिए फिर से काम किया जा रहा है।

ICC reworking application process for Bangladesh travelling media accreditation know all details
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड - फोटो : BCB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप से बाहर किए गए बांग्लादेश के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसी खबरें आई थी कि बांग्लादेश के पत्रकारों का एक्रिडिटेशन (मान्यता) अनुरोध को आईसीसी ने खारिज कर दिया है। लेकिन अब क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। आईसीसी भारत में टी20 विश्व कप कवर करने की इच्छा रखने वाले बांग्लादेश के पत्रकारों के लिए मीडिया एक्रिडिटेशन पर फिर से काम कर रहा है। बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था।
Trending Videos

क्यों उठा है विवाद?
  • बांग्लादेश के लगभग 80-90 पत्रकारों ने मीडिया एक्रिडिटेशन के लिए अनुरोध किया था और सूत्रों ने कहा कि भले ही उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही होती, तब भी सभी के अनुरोध को पूरा नहीं किया जा सकता था। 
  • आईसीसी सूत्रों ने कहा, प्रक्रिया पर फिर से काम किया जा रहा है क्योंकि अनुरोध की संख्या और कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। एक्रिडिटेशन सूची उसी हिसाब से तैयार की जा रही हैं। 
  • सूत्र ने कहा, अगर आप देश के कोटे के हिसाब से देखें तो आप 40 से ज्यादा को अनुमति नहीं दे सकते। आईसीसी घरेलू बोर्ड की सिफारिशों के हिसाब से चलता है और उसी के अनुसार आवेदन पर फैसला लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीबी ने आईसीसी के समक्ष उठाया मुद्दा
ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया समिति चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि उन्होंने इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाया है। उन्होंने ढाका में पत्रकारों से कहा, यह फैसला कल ही आया और हमने जानने की कोशिश की है। स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह एक अंदरूनी और गोपनीय मामला है, लेकिन संक्षेप में कहें तो हम जानना चाहते थे कि ऐसा क्यों किया गया।

पता चला है कि बांग्लादेशी मीडिया के सदस्यों को एक्रिडिटेशन के लिए फिर से फॉर्म भरना होगा और उनके आवेदन का मूल्यांकन किया जाएगा। आईसीसी के मूल्यांकन के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं था, लेकिन देश के क्रिकेट बोर्ड ने फिर भी वहां की यात्रा नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद आईसीसी ने सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed