02:08 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: वैभव पवेलियन लौटे
वैभव सूर्यवंशी अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। वैभव ने 30 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय अंडर-19 टीम ने इस तरह 101 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
02:06 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: म्हात्रे आउट हुए
भारत को आयुष म्हात्रे के रूप में दूसरा झटका लगा है। म्हात्रे 19 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। म्हात्रे और वैभव के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई।
01:57 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: वैभव का पचासा
वैभव सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। वैभव और म्हात्रे के बीच दूसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है।
01:40 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: भारत का स्कोर 60 के पार
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम का स्कोर 60 रन के पार पहुंच गया है। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे क्रीज पर मौजूद हैं।
01:27 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: भारत को शुरुआती झटका
भारतीय अंडर-19 टीम को आरोन जॉर्ज के रूप में शुरुआती झटका लगा है। आरोन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन 16 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए।
12:56 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: एरॉन जॉर्ज , वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंब्रिश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन।
जिम्बाब्वे: नथैनियल लाबांगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, वेबस्टर मधिधि, तकुदजावा मकोनी, लेरॉय चिवाउला, सिम्बाराशे मुदजेंगेरे (कप्तान), ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिगनॉट, ततेंदा चिमूगोरो, पनाशे मजाई।
12:55 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: जिम्बाब्वे ने जीता टॉस
जिम्बाब्वे के कप्तान सिम्बाराशे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
12:53 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live: सेमीफाइनल पर है नजर
सुपर-6 चरण की शुरुआत हो चुकी है और आज भारत बनाम जिम्बाब्वे का बेहद अहम मुकाबला है। इस मैच में जीत भारत को सेमीफाइनल के बहुत करीब पहुंचा देगी। दूसरी ओर जिम्बाब्वे किसी तरह लीग चरण से आगे बढ़ पाया, वह भी किस्मत के सहारे। उन्होंने लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीता और अब सुपर-6 में उनके सामने कठिन रास्ता है। आज के मैच में भारत स्पष्ट रूप से पसंदीदा रहेगा। वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में हैं, आयुष म्हात्रे ने भी रन बनाए हैं और गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इसके विपरीत जिम्बाब्वे के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं और गेंदबाजों का असर लगभग न के बराबर रहा है। पिछले हफ़्ते बुलावायो में खूब बारिश हुई थी, लेकिन आज मौसम साफ और धूप वाला रहने का अनुमान है।
12:49 PM, 27-Jan-2026
IND vs ZIM U19 Live Score: अर्धशतक लगाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, भारत का स्कोर 100 के पार
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज अंडर-19 विश्व कप में भारत का सामना जिम्बाब्वे से है। यह सुपर सिक्स का मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रही थी। ग्रुप बी में उसने तीनों मैच जीते थे। वहीं, जिम्बाब्वे अपने ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहा था।