सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Bangladesh Cricketers Feel Cheated As Official Behind 'Indian Agent' Slur Najmul Islam Reinstated

'इंडियन एजेंट' विवाद दोबारा भड़का: BCB ने विवादित अधिकारी नजमुल इस्लाम को बहाल किया, बांग्लादेशी खिलाड़ी नाराज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 27 Jan 2026 08:40 AM IST
विज्ञापन
सार

BCB ने विवादित अधिकारी एम. नजमुल इस्लाम को फिर से बहाल कर दिया है, जिससे राष्ट्रीय टीम में नाराजगी और अविश्वास बढ़ गया है। इससे पहले नजमुल ने तमीम इकबाल को इंडियन एजेंट कहा था और खिलाड़ियों के भुगतान पर विवाद पैदा किया था। विश्व कप से बाहर किए जाने के तुरंत बाद यह कदम बांग्लादेश क्रिकेट के लिए और संकटपूर्ण माना जा रहा है।
 

Bangladesh Cricketers Feel Cheated As Official Behind 'Indian Agent' Slur Najmul Islam Reinstated
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिर विवादों में - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम भेजने से इनकार किया, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। यह निर्णय बांग्लादेशी क्रिकेट में पहले ही तनाव की स्थिति बना रहा था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एक और कदम क्रिकेटरों के बीच असंतोष का कारण बन गया है।
Trending Videos


दरअसल, बीसीबी ने अपने विवादित डायरेक्टर एम. नजमुल इस्लाम को वित्त विभाग के प्रमुख पद पर फिर से नियुक्त कर दिया है। कुछ दिन पहले ही उन्हें सभी कार्यभारों से हटाया गया था, लेकिन बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, अब उनकी वापसी ने खिलाड़ियों में गहरा असंतोष पैदा कर दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

खिलाड़ियों की नाराजगी
बीसीबी के इस फैसले के तुरंत बाद राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों में नाराजगी की आवाजें सुनाई दीं। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खिलाड़ी ने तंज कसते हुए कहा, 'यह तो अच्छी खबर है।' वहीं दूसरे खिलाड़ी ने वर्तमान माहौल पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'आप समझ सकते हैं यहां चीजें कैसे हो रही हैं।' इन बयानों से स्पष्ट होता है कि टीम के भीतर विश्वास का संकट गहरा चुका है और खिलाड़ी बोर्ड के निर्णयों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

'इंडियन एजेंट' टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
बीते दिनों नजमुल इस्लाम को इसलिए हटाया गया था क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
  • भारत यात्रा से इनकार के बीच जब खिलाड़ियों की संभावित भुगतान स्थिति पर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को कोई भुगतान नहीं मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने अब तक किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज नहीं की है। इस बयान ने बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) को भड़का दिया और उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की।
  • सबसे विवादित टिप्पणी तब आई जब उन्होंने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को 'इंडिया का एजेंट'बताया, केवल इसलिए क्योंकि तमीम ने भारत के साथ बने गतिरोध पर संयमित रुख अपनाने की सलाह दी थी। बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बयान की कड़ी निंदा की थी।
  • इन घटनाओं के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल को कारण बताओ नोटिस भेजा और सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था, लेकिन अब उनकी पुनर्नियुक्ति ने पुराना विवाद फिर जगा दिया है।

टीम का मानसिक दबाव
बांग्लादेश टेस्ट कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भी मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, 'हम बहुत दबाव में हैं और इस स्थिति में संतुलित तरीके से सोचने की जरूरत है।'

उभरता बड़ा सवाल
अब सवाल यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड किस दिशा में जा रहा है? एक तरफ विश्व कप से बाहर होना, दूसरी तरफ बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच अविश्वास, और तीसरी तरफ विवादित अधिकारियों की वापसी, ये सभी संकेत बांग्लादेश क्रिकेट के लिए खतरनाक हैं। आईसीसी ने फिलहाल बीसीबी पर कोई एक्शन नहीं लिया है, लेकिन आने वाले समय में किसी प्रकार के प्रतिबंध से इनकार नहीं किया जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed