{"_id":"6978413c8e4c7ff1690ff1d1","slug":"after-bangladesh-s-removal-scotland-announces-15-member-squad-for-t20-world-cup-2026-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: टी20 विश्वकप के लिए स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित, बांग्लादेश के हटने पर हुई थी एंट्री","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 World Cup: टी20 विश्वकप के लिए स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित, बांग्लादेश के हटने पर हुई थी एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेश के हटने के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को टी20 विश्वकप 2026 में शामिल किया। स्कॉटलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है और टीम भारत-श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार है। टीम के हेड ऑफ परफॉर्मेंस ने टीम को संतुलित बताते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
स्कॉटलैंड टीम
- फोटो : ICC/T20 World Cup
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते भारत में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 में अपनी टीम भेजने से इनकार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके बाद यूरोपीय टीम स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में जगह दी गई। स्कॉटलैंड की टीम ने सोमवार को टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। विश्वकप सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में सह-मेजबानी के साथ शुरू होगा। स्कॉटलैंड इससे पहले नौ में से छह टी20 विश्वकप (2007, 2009, 2016, 2021, 2022, 2024) में हिस्सा ले चुका है। इस बार टीम की कमान रिची बेरींगटन के हाथों में होगी।
Trending Videos
स्कॉटलैंड की टीम और रिजर्व खिलाड़ी
घोषित 15 खिलाड़ियों के अलावा स्कॉटलैंड ने दो ‘ट्रैवलिंग रिजर्व’ और तीन ‘नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व’ खिलाड़ियों का चयन भी किया है। टीम को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज से होगा। स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला सात फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
घोषित 15 खिलाड़ियों के अलावा स्कॉटलैंड ने दो ‘ट्रैवलिंग रिजर्व’ और तीन ‘नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व’ खिलाड़ियों का चयन भी किया है। टीम को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज से होगा। स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला सात फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोचिंग स्टाफ का बयान
क्रिकेट स्कॉटलैंड के हेड ऑफ परफॉर्मेंस स्टीव स्नेल ने टीम के चयन को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, 'कोचिंग स्टाफ, सेलेक्टर्स और मैं सभी चुनी गई टीम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह संतुलित है और भारत में मिलने वाली परिस्थितियों और चुनौतियों के लिए तैयार है।'
उन्होंने जैनुल्लाह एहसान के चयन को लेकर कहा, 'जब भी उसने जूनियर या ए स्क्वॉड में खेला, उसने तेज रफ्तार और विविध कौशल दिखाए। हम उसके चयन से खुश हैं।' ओली डेविडसन की मेहनत को लेकर स्नेल ने कहा, 'उसने अपनी स्किल्स पर बहुत काम किया है और वह इस चयन का हकदार है। पूरी टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने को तैयार है।'
क्रिकेट स्कॉटलैंड के हेड ऑफ परफॉर्मेंस स्टीव स्नेल ने टीम के चयन को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, 'कोचिंग स्टाफ, सेलेक्टर्स और मैं सभी चुनी गई टीम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह संतुलित है और भारत में मिलने वाली परिस्थितियों और चुनौतियों के लिए तैयार है।'
उन्होंने जैनुल्लाह एहसान के चयन को लेकर कहा, 'जब भी उसने जूनियर या ए स्क्वॉड में खेला, उसने तेज रफ्तार और विविध कौशल दिखाए। हम उसके चयन से खुश हैं।' ओली डेविडसन की मेहनत को लेकर स्नेल ने कहा, 'उसने अपनी स्किल्स पर बहुत काम किया है और वह इस चयन का हकदार है। पूरी टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने को तैयार है।'
स्कॉटलैंड की टीम (टी20 विश्वकप 2026)
15 सदस्यीय टीम: रिची बेरींगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रिव्स, जैनुल्लाह एहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुन्सी, सूफियान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील
ट्रैवलिंग रिजर्व्स: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व्स: मैकेंजी जोन्स, क्रिस मैकब्राइड, चार्ली टीयर
15 सदस्यीय टीम: रिची बेरींगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रिव्स, जैनुल्लाह एहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुन्सी, सूफियान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील
ट्रैवलिंग रिजर्व्स: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व्स: मैकेंजी जोन्स, क्रिस मैकब्राइड, चार्ली टीयर
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन