सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   West Indies announce squad for T20 World Cup 2026 Shai Hope to lead

T20 WC 2026: वेस्टइंडीज ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान, शाई होप करेंगे अगुवाई; देखें स्क्वॉड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 26 Jan 2026 10:53 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। लंबे समय से सीमित ओवरों में टीम की रीढ़ रहे शाई होप को एक बार फिर नेतृत्व सौंपा गया है।

West Indies announce squad for T20 World Cup 2026 Shai Hope to lead
शाई होप - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है और यह टीम साफ संकेत देती है कि दो बार की चैंपियन कैरेबियाई टीम इस बार पावर क्रिकेट और अनुभवी ऑलराउंडर्स के दम पर एक बार फिर खिताबी दावेदारी पेश करने उतरेगी। टीम की सबसे बड़ी खासियत है विस्फोटक बल्लेबाजी, हरफनमौला गहराई और तेज गेंदबाजों की धार। 
Trending Videos

शाई होप को कप्तानी की जिम्मेदारी
लंबे समय से सीमित ओवरों में टीम की रीढ़ रहे शाई होप को एक बार फिर नेतृत्व सौंपा गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद होप की वापसी न सिर्फ बल्लेबाजी को मजबूती देती है, बल्कि ड्रेसिंग रूम में अनुभव और स्थिरता भी लाती है। उनके साथ शीर्ष क्रम में ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और शिमरॉन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो पावरप्ले में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑलराउंडर्स की भरमार
इस टीम का असली दम दिखता है ऑलराउंड डिपार्टमेंट में। जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ी टीम को वह लचीलापन देते हैं, जिसकी टी20 में सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

तेज गेंदबाजी में धार
पेस अटैक में शमार जोसेफ और जेडन सील्स जैसे युवा तेज गेंदबाजों की मौजूदगी टीम को शुरुआती और डेथ ओवर्स में मजबूती देती है। वहीं स्पिन विभाग में अकील होसैन और गुडाकेश मोटी जैसे भरोसेमंद विकल्प मौजूद हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 2-1 की टी20 सीरीज हारने के बावजूद, वेस्टइंडीज प्रबंधन ने कोर टीम पर भरोसा जताया है। विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज को टीम फाइनल टच के तौर पर देख रही है।

ग्रुप सी में कड़ी चुनौती
टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उनका सामना होगा इंग्लैंड, नेपाल, इटली और स्कॉटलैंड से। टीम अपना अभियान 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला ग्रुप का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है, जो वेस्टइंडीज की असली परीक्षा होगा।

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, क्विंटन सैम्पसन, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed