सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 World Cup 2026: Pakistan is in turmoil Iceland Cricket Aakash Chopra trolls Mohsin Naqvi

T20 WC 2026: विश्वकप से पहले खुद में ही उलझा पाकिस्तान, आइसलैंड क्रिकेट से लेकर आकाश चोपड़ा तक ने उड़ाया मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 26 Jan 2026 10:24 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की अनिर्णय की स्थिति पर आइसलैंड क्रिकेट ने मजाकिया अंदाज में तंज कसा। वहीं, आकाश चोपड़ा ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की गलती पर चुटकी ली।

T20 World Cup 2026: Pakistan is in turmoil Iceland Cricket Aakash Chopra trolls Mohsin Naqvi
मोहसिन नकवी-आकाश चोपड़ा - फोटो : ANI-Aakash Chopra (x)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप से पहले जहां बाकी टीमें रणनीति, तैयारी और स्क्वॉड फाइनल करने में जुटी हैं, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक बार फिर अपने फैसलों की अनिश्चितता को लेकर सुर्खियों में है। इस बार मामला इतना दिलचस्प हो गया कि आइसलैंड क्रिकेट और आकाश चोपड़ा जैसे नामों ने भी पाकिस्तान पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा।
Trending Videos

आइसलैंड क्रिकेट ने किया पाकिस्तान को ट्रोल
दरअसल, पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में अपनी भागीदारी और मैचों को लेकर अंतिम फैसला अगले सोमवार (2 फरवरी) तक टाल दिया है। इस देरी पर आइसलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान को ट्रोल किया। आइसलैंड क्रिकेट ने लिखा, 'लगता है कि पाकिस्तान 2 फरवरी तक अंतिम फैसला नहीं करेगा कि वह टी20 विश्व कप में अपनी जगह लेगा या नहीं। यह हमारे स्क्वॉड के साथ बहुत चालाकी और नाइंसाफी है, क्योंकि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को स्पष्टता और व्यापक तैयारी की जरूरत होती है। हमारे कप्तान पेशे से एक प्रोफेशनल बेकर हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

अपने ही पीएम का नाम नहीं जानते नकवी?
उधर, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के एक ट्वीट ने मामले को और दिलचस्प बना दिया। सोशल मीडिया पर नकवी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ही नाम गलत लिख दिया। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने नवाज शरीफ से मुलाकात का जिक्र किया है जबकि वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हैं। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बिना नाम लिए तीखा तंज कसते हुए सिर्फ दो शब्द लिखे, 'नवाज शरीफ।'

आकाश चोपड़ा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री का नाम तक सही न हो, तो टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट पर ठोस फैसला कैसे लिया जाएगा? कुल मिलाकर, टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर खेल से ज्यादा कन्फ्यूजन, देरी और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के कारण चर्चा में है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed