सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former cricketer Ambati Rayudu trolled in social media after appealed for peace amid India-Pakistan tension

INDO-PAK Tension: तनाव के बीच अंबाती रायुडू ने की शांति की अपील, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल; अब दी सफाई

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 May 2025 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर वीरेंद्र सहवाग सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को लताड़ा और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया। वहीं, रायुडू ने शांति की अपील की।

Former cricketer Ambati Rayudu trolled in social media after appealed for peace amid India-Pakistan tension
अंबाती रायुडू - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच अपने विचार साझा किए। रायुडू ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और शांति की अपील की। हालांकि, यूजर्स इससे नाखुश हुए और उन्होंने रायुडू को जमकर ट्रोल किया। पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू, पठानकोट सहित कई सीमवर्ती शहरों में ड्रोन से हमले की कोशिश की थी, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया और जवाबी कार्रवाई की थी। 
Trending Videos

किस पोस्ट पर ट्रोल हुए रायुडू
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर वीरेंद्र सहवाग सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को लताड़ा और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया। वहीं, रायुडू ने शांति की अपील की। उन्होंने महात्मा गांधी के एक कथन को साझा करते हुए लिखा, 'आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी।' सोशल मीडिया पर यूजर्स को रायुडू की यह प्रतिक्रिया रास नहीं आई और उन्होंने इस पूर्व बल्लेबाज को जमकर ट्रोल किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

विवाद बढ़ने पर दी सफाई 
विवाद बढ़ने के बाद रायुडू ने एक और पोस्ट किया। उन्होंने उसमें लिखा, 'जम्मू-कश्मीर, पंजाब और भारत के अन्य सीमावर्ती इलाकों में शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना। प्रभावित सभी लोगों के लिए शक्ति, सुरक्षा और शीघ्र समाधान की आशा करता हूं। जय हिंद।' रायुडू यहीं नहीं रुके और उन्होंने ट्रोल के बाद सफाई पेश की। रायुडू ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, आंख के बदले आंख दुनिया को अंधा बना देती है। याद रखें कि यह कमजोरी का आह्वान नहीं है, बल्कि समझदारी की याद दिलाता है। न्याय को दृढ़ रहना चाहिए, लेकिन मानवता को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और फिर भी अपने दिलों में करुणा बनाए रख सकते हैं। देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकते हैं। 

रायुडू ने सेना को सराहा
रायुडू ने फिर एक पोस्ट किया और भारतीय सेना को सराहा। उन्होंने लिखा, ऐसे क्षणों में हम डर से नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ एकजुट होकर खड़े होते हैं। मैं भारतीय सेना के प्रति बहुत आभारी हूं, जो असली नायक हैं, जो बेजोड़ साहस, अनुशासन और निस्वार्थ होकर देश की सेवा करते हैं। आपके बलिदानों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। आपकी बहादुरी ही तिरंगे को ऊंचा रखता है और हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखता है। आपकी ताकत हमेशा हमें सुरक्षा की ओर ले जाए और आपकी सेवा एक और अधिक शांतिपूर्ण कल का मार्ग प्रशस्त करती रहे। जय हिंद।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed