सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Yashasvi Jaiswal wants to continue playing for Mumbai a month after asking for a NOC to switch to Goa

Yashasvi Jaiswal: मुंबई के लिए आगे भी खेलना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल, लिया यू-टर्न; एमसीए से किया अनुरोध

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 May 2025 02:29 PM IST
विज्ञापन
सार

पिछले महीने यशस्वी ने सभी को चौंकाते हुए एमसीए को पत्र लिखा था और गोवा से खेलने की इच्छा जताई थी। यशस्वी ने एक महीने के भीतर ही अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है।

Yashasvi Jaiswal wants to continue playing for Mumbai a month after asking for a NOC to switch to Goa
यशस्वी जायसवाल - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अनुरोध किया है कि वह आगे भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए खेलना चाहते हैं। यशस्वी ने एक महीने के भीतर ही अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है। यशस्वी ने कुछ दिनों पहले एमसीए से गोवा के लिए खेलने की अनुमति मांगी थी जिसे एमसीए ने स्वीकार भी कर लिया था। 
Trending Videos

गोवा से खेलने की इच्छा जताई थी 
पिछले महीने यशस्वी ने सभी को चौंकाते हुए एमसीए को पत्र लिखा था और गोवा से खेलने की इच्छा जताई थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यशस्वी ने एमएसीए को ई-मेल में लिखा, मैं आपसे एनओसी वापस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि गोवा में जाकर बसने की परिवार की योजना फिलहाल रद्द हो गई है। मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। मैने एनओसी बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट संघ को नहीं भेजी है। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन हो चुके थे 58 मुकाबले, फाइनल सहित 16 मैच थे शेष; स्थगित होने तक ऐसा रहा अंक तालिका का हाल
विज्ञापन
विज्ञापन

रणजी ट्रॉफी में लिया था हिस्सा 
यशस्वी आखिरी बार मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23-25 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में खेले थे। उन्होंने चार और 26 रन बनाए, जबकि मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर ने पांच विकेट से हराया था। ऐसा माना जा रहा था कि गोवा की टीम यशस्वी को कप्तान बना सकती है। व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए यशस्वी गोवा के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सकते थे, लेकिन अगर वह कप्तान बनते तो उन्हें कप्तानी का अनुभव मिल सकता था।  

यशस्वी का टेस्ट करियर
इससे पहले, गोवा क्रिकेट संघ के सचिव शांबा देसाई ने पीटीआई को इस बात की पुष्टि की थी कि यशस्वी गोवा टीम के कप्तान होंगे। यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और तभी से वह ओपनर के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं। यशस्वी ने डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए 19 मैच खेले हैं और बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट में उनका 52 से ज्यादा का है और उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए खेलते हुए चार शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed