सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan Super League: Rattled PCB moves PSL to UAE as tensions with India escalate Latest News Update

पाकिस्तानी सेना की गुस्ताखी का खामियाजा: मुल्क में अपनी लीग भी कराना मुश्किल, PSL को UAE स्थानांतरित करना पड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 09 May 2025 07:20 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। 

Pakistan Super League: Rattled PCB moves PSL to UAE as tensions with India escalate Latest News Update
पीसीबी - फोटो : pcb
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान की गुस्ताखी की सजा अब उसका क्रिकेट बोर्ड भी भुगत रहा है। भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण पीसीबी ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि मौजूदा हालातों में पीएसएल में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ी काफी चिंतित बताए जा रहे हैं। डर के माहौल से बाहर निकलकर अपने-अपने घर रवाना होना चाहते हैं।

Trending Videos

अंतिम आठ मैच अब यूएई में खेले जाएंगे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सुबह-सुबह बताया कि अंतिम आठ मैच अब यूएई में खेले जाएंगे। पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे। बयान में कहा गया है कि मैचों की तारीख, समय और मैदान समय आने पर साझा किए जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लगाए बेतुके आरोप
इतना कुछ होने के बाद भी न पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आ रही है और न ही पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की। उन्होंने बेतुका आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पीएसएल को बाधित करने के लिए पाकिस्तान के अंदर सबसे हालिया हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया था। हालांकि, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की ओर से बुधवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर हमला करने के बाद गुरुवार को केवल वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया गया था।

बोर्ड ने पुराना रोना भी रोया
नकवी ने दावा किया, '...रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने के बाद पीसीबी ने शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि घरेलू और विदेशी क्रिकेटरों की चिंताओं को दूर किया जा सके।' उन्होंने कहा, 'एक जिम्मेदार बोर्ड के रूप में हमने हर बार चुनौतियों को पार किया है। यह सुनिश्चित किया है कि क्रिकेट का खेल फलता-फूलता रहे। हमारे लिए पीएसएल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा अहम है।'

लीग छोड़ना चाहते हैं विदेशी खिलाड़ी
इससे पहले गुरुवार को पीसीबी ने रावलपिंडी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच निर्धारित मैच को रद्द कर दिया था। ब्रिटिश मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि लीग में भाग लेने वाले अंग्रेजी खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed