{"_id":"681ce9f8875863ecce0dfb03","slug":"ipl-2025-pbks-vs-dc-fans-reacted-on-calling-of-match-in-dharmshala-see-reactions-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PBKS vs DC: 'जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा', धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद बोले दर्शक; देखें रिएक्शंस","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PBKS vs DC: 'जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा', धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद बोले दर्शक; देखें रिएक्शंस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 08 May 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।'

पंजाब बनाम दिल्ली
- फोटो : PTI

Trending Videos
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य कार्रवाई के बीच बुधवार को धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया। पड़ोसी शहर जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos

पंजाब बनाम दिल्ली
- फोटो : PTI
बंद कर दी गईं थीं स्टेडियम की लाइटें
पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं लेकिन इसका कारण पहले 'फ्लडलाइट' की खराबी बताया गया था। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था। आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। धर्मशाला के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था।
पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं लेकिन इसका कारण पहले 'फ्लडलाइट' की खराबी बताया गया था। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था। आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। धर्मशाला के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पंजाब बनाम दिल्ली
- फोटो : PTI
सावधानी से दर्शकों को बाहर निकाला गया
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।' मैदान से बाहर निकलने के बाद फैंस पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।' मैदान से बाहर निकलने के बाद फैंस पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
देखें रिएक्शंस...
#WATCH | Dharamshala: Sudhir, a cricket fan says, "The match has been called off because of security reasons. What do we have to be afraid of? We are in our country. If anyone, it should be Pakistan who should be afraid. Bharat Mata ki Jai." https://t.co/N3YDWolW07 pic.twitter.com/QjiNCQn9sZ
— ANI (@ANI) May 8, 2025
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: People chant 'Pakistan murdabad' slogans as IPL match between Delhi Capitals and Punjab Kings called off after Pakistan launched missiles and drones into India, which were intercepted and neutralised by India's air defence system. pic.twitter.com/SndYr1oGTs
— ANI (@ANI) May 8, 2025