IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल स्थगित, क्रिकेटर्स-ब्रॉडकास्टर्स ने किया BCCI के फैसले का समर्थन
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि एक हफ्ते बाद हालात का जायजा लिया जाएगा और नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बोर्ड के इस निर्णय का खिलाड़ियों और ब्रॉडकास्टर्स ने भी समर्थन किया है।
विस्तार
धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को खेला गया मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया था। फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच रोका गया था और दर्शकों तथा खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया था। बीसीसीआई ने बताया था कि धर्मशाला में तकनीकी खामी के चलते मैच रद्द किया गया है। हालांकि, गुरुवार से ही आईपीएल 2025 को लेकर संशय चल रहा था।
बीसीसीआई के आईपीएल स्थगित करने के फैसले का भारतीय खिलाड़ियों ने एक सुर में समर्थन किया है। हर्षा भोगले ने एक्स पर लिखा- विवेकपूर्ण निर्णय। खिलाड़ियों का हित और जनभावना सर्वोपरि है। वहीं, पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा- बीसीसीआई द्वारा आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय शानदार है। राष्ट्र हमेशा सर्वप्रथम है और यह हमारी सभी सेनाओं के लिए एक बड़ी मान्यता है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी बीसीसीआई के इस फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा, 'युद्ध जैसे हालात हैं, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल फिर से शुरू होग। बीसीसीआई आईपीएल को पूरा कराएगा और इस तरह की स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी क्योंकि पाकिस्तान भारत के दबाव को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। बीसीसीआई एक बहुत ही कुशल संगठन है और वे इसका समाधान निकाल लेंगे।'
Wonderful decision by the @BCCI to suspend the IPL indefinitely . Nation always first and a great recognition for all our forces.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) May 9, 2025
Prudent decision. Player welfare and public sentiment comes first. #TataIPL2025
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 9, 2025
Indian cricket stands with the Indian Army and the entire nation in this time of need. We deeply honor their courage and sacrifice for our safety. 🇮🇳🫡
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 9, 2025
In light of the current scenario, the IPL has been suspended as a mark of respect. 🙇♂️#IPL | #IndiaPakistanWar | #IPL2025 pic.twitter.com/rGRsEcMPNL
#WATCH | Kolkata | On the suspension of IPL 2025, Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly says, "There is a war-like situation, so this decision had to be taken... I hope the IPL will start again... BCCI will complete the IPL and this kind of situation will not last… pic.twitter.com/cy8T2w9UPn
— ANI (@ANI) May 9, 2025
क्रिकेटर्स के अलावा आईपीएल के प्रसारण और स्ट्रीमिंग अधिकार धारक जियोस्टार ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी सरकार और सशस्त्र बलों को समर्थन देते हुए अन्य सभी विचारों पर राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। जियोस्टार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'हम जियोस्टार में बीसीसीआई के आईपीएल 2025 को स्थगित करने के फैसले का तहे दिल से समर्थन करते हैं और अन्य सभी विचारों से ऊपर राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं।'