सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former leg-spinner Danish Kaneria said that Shahid Afridi asked him to convert and he didn't get respect

Danish Kaneria: 'अफरीदी ने मुझ पर धर्म बदलने का दबाव बनाया', पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर कनेरिया का गंभीर आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 13 Mar 2025 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार

कनेरिया ने 2000 से 2010 तक पाकिस्तान के लिए 66 टेस्ट मैच खेले और वह अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे।

Former leg-spinner Danish Kaneria said that Shahid Afridi asked him to convert and he didn't get respect
शाहिद अफरीदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अफरीदी ने उनसे कई बार धर्म परिवर्तन के लिए कहा। कनेरिया ने 2000 से 2010 तक पाकिस्तान के लिए 66 टेस्ट मैच खेले और वह अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे। इस लेग स्पिनर ने कहा कि पाकिस्तान में सम्मान नहीं मिलने के बाद वह अमेरिका चले गए। 
loader
Trending Videos

कनेरिया बोले- काफी भेदभाव झेले 
कनेरिया ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हम यहां इकट्ठा हुए हैं और पाकिस्तान में हमारे साथ किस तरह का व्यवहार किया गया उसका अनुभव साझा कर रहे हैं। हमने भेदभाव का सामना किया और आज हम इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मैंने खुद काफी भेदभाव झेले और मेरा करियर बर्बाद कर दिया गया। मुझे पाकिस्तान में वो सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था। इस भेदभाव के कारण ही आज मैं अमेरिका में हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

'इंजमाम ने मेरा समर्थन किया'
उन्होंने कहा, मैं अपने करियर में अच्छा कर रहा था और अपने देश के लिए खेल भी रहा था। इंजमाम उल हक ने मेरा काफी समर्थन किया और वह एकमात्र कप्तान थे जिन्होंने ऐसा किया। उनके अलावा शोएब अख्तर थे। शाहिद अफरीदी और अन्य कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे काफी परेशान किया और वह मेरे साथ खाना भी नहीं खाते थे। अफरीदी वो मुख्य व्यक्ति थे जो मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे और ऐसा उन्होंने कई बार किया। इंजमाम उल हक कभी इस तरह की बात नहीं करते थे। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने की आईपीएल के इस नियम को खत्म करने की वकालत, बटलर के टीम में नहीं होने पर जताई निराशा

कनेरिया पर लगा था प्रतिबंध
कनेरिया पर 2012 में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था। कनेरिया ने 261 टेस्ट विकेट लिए और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 3.07 की रही। उनके नाम 15 फाइव विकेट हॉल हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चोटिल राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच संभाला मोर्चा, अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़े; बैसाखी पर आए नजर
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed