सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Getting tired of coming second in super overs says Kane Williamson after match vs DC in IPL 2021

निराश विलियमसन: सुपर ओवर में हार के बाद छलका दर्द, पुराने जख्म भी हुए ताजा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: अंशुल तलमले Updated Mon, 26 Apr 2021 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

  • सुपर ओवर में दिल्ली से हारा हैदराबाद
  • सुपर पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ
  • बेकार गई विलियमन की शानदार पारी
  • सुपर ओवर में अक्सर हारती है केन की टीम
  • वार्नर के शॉर्ट रन से दिल्ली से हारा हैदराबाद 

Getting tired of coming second in super overs says Kane Williamson after match vs DC in IPL 2021
केन विलियमसन - फोटो : ट्विटर @srhfansofficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व कप हो या आईपीएल, केन विलियमसन सुपर ओवर में मिलने वाली हार से त्रस्त हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में पराजय झेलनी पड़ी। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘मैं सुपर ओवर की हार से तंग आ चुका हूं।’

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा, ‘पूरे मैच में जब भी सुपर ओवर होता है तो काफी सकारात्मक चीजें निकलती है। क्रिकेट वाकई अप्रत्याशित है, जिसमें मैच टाई हो जाते हैं लेकिन काफी रोमांचक था। मैच से हमारे लिए काफी कुछ सकारात्मक था। विश्व कप 2019 के फाइनल में भी इंग्लैंड ने सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था। इस प्रारूप में काफी कम अंतर होता है। हमें खेल के बाकी पहलुओं में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यदि ऐसा कर सके तो नतीजे सकारात्मक रहेंगे।’

वार्नर के शॉर्ट रन से दिल्ली से हारा हैदराबाद  
यह इस सत्र का पहला सुपर ओवर मुकाबला था। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने सात रन बनाए। कप्तान डेविड वॉर्नर का शॉर्ट रन हैदराबाद को भारी पड़ा। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने दो रन लिए, लेकिन वह अपना पहला रन रन पूरा नहीं कर सके थे और दूसरे के लिए दौड़ पड़े थे। ऐसे में अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करार दिया और टीम के खाते में एक ही रन जोड़ा। यह टीम को भारी पड़ा, क्योंकि दिल्ली ने भी आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर मैच जीता। यदि वार्नर का रन शॉर्ट नहीं होता तो दिल्ली को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए होते तो सुपर ओवर भी टाई हो सकता था। ऐसे में मैच फिर किसी भी टीम के पाले में जा सकता था।

मैन ऑफ द मैच शॉ
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ (53) और शिखर धवन (28) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 81 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 159 रन बनाए। कप्तान पंत ने 37 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम भी सात विकेट पर 159 रन ही बना पाई। उसे आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे पर 15 ही बने। केन विलियमसन ने नाबाद 66, जॉनी बेयरस्टो ने 38 और जगदीश सूचिता ने नाबाद 14 रन बनाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed