IND vs AUS: दूसरे वनडे के लिए एडिलेड पहुंची भारतीय टीम, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया Ro-Ko का भव्य स्वागत
शुभमन गिल की अगुआई वाली दिवाली के मौके पर एडिलेड पहुंची जहां एयरपोर्ट पर भारतीय प्रशंसकों ने टीम का, विशेषकर रोहित शर्मा और विराट कोहली का भव्य स्वागत किया।

विस्तार

रोहित और कोहली ने 19 अक्तूबर को पहले वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात महीने बाद वापसी की थी। दोनों दिग्गज बल्लेबाज 223 दिन बाद भारत के लिए खेलने उतरे थे। हालांकि, पहले मैच में इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और रोहित-कोहली आधे घंटे भी क्रीज पर नहीं टिक सके थे। रोहित 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए थे। कोहली खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर कोनोली को कैच थमा बैठे।
भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए एडिलेड एयरपोर्ट पर प्रंशसकों का जमावड़ा देखने मिला। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय फैंस रोहित-कोहली सहित भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बैनर लिए खड़े हैं। वहीं कुछ प्रशंसक बैंड बाजा के साथ टीम का स्वागत करने पहुंचे थे। फैंस ने इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को दिवाली की भी बधाई दी।
The love for Ro-Ko! 🥹
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 20, 2025
Fans shower #RohitSharma & #ViratKohli with songs & praises as they gear up for the 2nd ODI vs Australia! 🙌🏻#AUSvIND, 2nd ODI 👉 Thu, 23rd Oct, 8 AM! pic.twitter.com/kry928PTsA
भारत को पर्थ में खेले गए बारिश से बाधित मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। दूसरे वनडे में भी एक बार फिर नजरें रोहित और कोहली पर टिकी होंगी जिनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है। भारत को अगर सीरीज गंवाने से बचना है तो उसे एडिलेड में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।