सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Fit again Rishabh Pant make return in cricket to captain India A in two-match series against South Africa A

IND A vs SA A: दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज से पंत करेंगे मैदान पर वापसी, संभालेंगे भारत ए की कमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 21 Oct 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

पंत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की लाल गेंद की सीरीज में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पंत इस दौरान भारत ए टीम की कमान भी संभालेंगे।

Fit again Rishabh Pant make return in cricket to captain India A in two-match series against South Africa A
ऋषभ पंत - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पंत दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की लाल गेंद की सीरीज में शामिल होंगे। इतना ही नहीं पंत इस दौरान भारत ए टीम की कमान भी संभालेंगे। पंत को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी और तब से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।
Trending Videos

बीसीसीआई ने घोषित की भारत ए टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इससे पहले भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज के लिए भारत ए टीम का एलान कर दिया है। पंत चोट के कारण एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन वह अब फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन

साई सुदर्शन बने उपकप्तान
चयनकर्ताओं ने भारत ए टीम के लिए पंत को मौका दिया है। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच मैच 30 अक्तूबर से बंगलूरू में खेला जाएगा। पंत के अलावा जो प्रमुख नाम इस सीरीज में शामिल हैं उनमें साई सुदर्शन हैं। सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद शमी भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं, दूसरे मैच में केएल राहुल भी हिस्सा लेंगे। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed