सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shaheen Afridi has been named Pakistan's new ODI captain replacing Mohammad Rizwan PCB announced

Pakistan Cricket Board: मोहम्मद रिजवान की वनडे कप्तान के तौर पर हुई छुट्टी, इस अनुभवी तेज गेंदबाज को मिली कमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 21 Oct 2025 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार

शाहीन चार नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। शाहीन इससे पहले 2024 की शुरुआत में टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन दो महीने बाद ही उन्हें इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया था।

Shaheen Afridi has been named Pakistan's new ODI captain replacing Mohammad Rizwan PCB announced
मोहम्मद रिजवान और शाहीन - फोटो : ICC/T20 World Cup
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान के वनडे कप्तान के तौर पर छुट्टी हो गई है और अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को 50 ओवर के प्रारूप की कमान सौंपी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी जानकारी दी है। इस्लामाबाद में सफेद गेंद प्रारूप के कोच माइक हेसन, हाई परफोरमेंस निदेशक आकिब जावेद और राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति की बैठक हुई थी। 
Trending Videos

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे कमान
शाहीन चार नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। शाहीन इससे पहले 2024 की शुरुआत में टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन दो महीने बाद ही उन्हें इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया था। नई गेंद के साथ अपनी आक्रामकता और निरंतरता के लिए पहचाने जाने वाले शाहीन की नेतृत्व शैली को परखा जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले साल रिजवान को दी गई थी कप्तानी
रिजवान को अक्तूबर 2024 में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन उनके नेतृत्व में टीम को उम्मीद के अनुरूप नतीजे नहीं मिले। पाकिस्तान ने रिजवान के नेतृत्व में 20 वनडे में से नौ मैच जीते, जबकि 11 में उसे हार मिली। रिजवान का जीत का प्रतिशत 45 फीसदी रहा। टी20 में तो उनकी कप्तानी और भी विफल रही और पाकिस्तान को उन सभी चार मैचों में हार मिली जिसमें रिजवान कप्तान थे। 

टी20 में लगातार हार से रिजवान की जगह सलमान अली आगा को टी20 का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब तक वह वनडे टीम की कप्तानी कर रहे थे। पीसीबी का एक बार फिर कप्तान बदलने का निर्णय इस बात का सबूत है कि पाकिस्तानी टीम में नियमित रूप से चलता आ रहा नेतृत्व परिवर्तन अभी भी जारी है। रिजवान के वनडे कप्तान से हटने की खबरें लगातार आ रही थीं, लेकिन सोमवार को हुई इस बैठक के बाद उन्हें हटाने की औपचारिक पुष्टि भी हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed