सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rohit Sharma is just 8 sixes away from surpassing Shahid Afridi’s all-time record for most sixes in ODIs

Rohit Sharma: वनडे में अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित, आठ छक्के लगाते ही शीर्ष पर आ जाएंगे हिटमैन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 21 Oct 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। रोहित भले ही पहले मैच में नहीं चल सके, लेकिन वह अगले मैच में दमदार वापसी कर सकते हैं। रोहित का बल्ला अगर चल पड़ा तो वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अफरीदी का सर्वकालिक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

Rohit Sharma is just 8 sixes away from surpassing Shahid Afridi’s all-time record for most sixes in ODIs
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे में शाहिद अफरीदी का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं और उन्होंने सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। रोहित इस सीरीज में पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं क्योंकि उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है।  
Trending Videos

23 अक्तूबर को भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्तूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उसकी नजरें वापसी पर टिकी होंगी। शुभमन गिल की अगुआई वाली दिवाली के मौके पर एडिलेड पहुंची जहां एयरपोर्ट पर भारतीय प्रशंसकों ने टीम का, विशेषकर रोहित शर्मा और विराट कोहली का भव्य स्वागत किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

पहले मैच में फ्लॉप रहे थे रोहित
रोहित और विराट कोहली ने 19 अक्तूबर को पहले वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात महीने बाद वापसी की थी। दोनों दिग्गज बल्लेबाज 223 दिन बाद भारत के लिए खेलने उतरे थे। हालांकि, पहले मैच में इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और रोहित-कोहली आधे घंटे भी क्रीज पर नहीं टिक सके थे। रोहित 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए।

छक्के लगाने में शीर्ष पर आ सकते हैं रोहित
हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। रोहित भले ही पहले मैच में नहीं चल सके, लेकिन वह अगले मैच में दमदार वापसी कर सकते हैं। रोहित का बल्ला अगर चल पड़ा तो वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अफरीदी का सर्वकालिक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। रोहित अफरीदी को पीछे छोड़ने से आठ छक्के दूर हैं। रोहित अब तक वनडे में 344 छक्के लगा चुके हैं, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने अपने वनडे करियर में कुल 351 छक्के लगाए हैं। इतना ही नहीं रोहित के पास वनडे में 350 छक्के लगाने वाले दूसरा बल्लेबाज बनने का भी मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed