IND Inning
14/0 (1.2 ov)
Sanju Samson 6(4)*
Abhishek Sharma 6 (4)
New Zealand elected to bowl
{"_id":"6970b192f872c33a4e0f861e","slug":"gg-w-vs-upw-w-wpl-2026-playing-xi-dream11-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GG vs UPW Preview: लगातार तीन हार के बद जीत की पटरी पर वापसी करने उतरेगी गुजरात जाएंट्स, यूपी से होगी भिड़ंत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
GG vs UPW Preview: लगातार तीन हार के बद जीत की पटरी पर वापसी करने उतरेगी गुजरात जाएंट्स, यूपी से होगी भिड़ंत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला प्रीमियर लीग का 14वां मुकाबला गुरुवार को वडोदरा में गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात की नजरें जीत की पटरी पर वापसी करने पर होंगी। वहीं, यूपी किसी भी सूरत में लय खोना नहीं चाहेगी।
यूपी बनाम गुजरात
- फोटो : @wplt20
विज्ञापन
विस्तार
खराब फॉर्म से जूझ रही गुजरात जाएंट्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में बृहस्पतिवार को यूपी वारियर्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं, प्लेऑफ के शेष दो स्थानों के लिए मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। पूर्व चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने सभी पांच मैच जीतकर पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ को और दिलचस्प बना दी। फिलहाल मुंबई इंडियंस, यूपी वारियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स सभी के चार-चार अंक हैं। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट के आधार पर यूपी वारियर्स गुजरात से ऊपर है। गुजरात लगातार तीन हार के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे है, हालांकि पहले चरण में उसने यूपी वारियर्स को हराया था।
Trending Videos
अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सकी गुजरात
सत्र के पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने 207 रन बनाने के बाद यूपी वारियर्स को आठ विकेट पर 197 रन पर रोक दिया था। इसके बाद गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को चार रन से हराया। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 192 रन बनाने के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के खिलाफ 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 150 रन ही बना सकी। इसके बाद पिछले मुकाबले में भी इसी टीम के खिलाफ 179 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात आठ विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना पाई।
सत्र के पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने 207 रन बनाने के बाद यूपी वारियर्स को आठ विकेट पर 197 रन पर रोक दिया था। इसके बाद गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को चार रन से हराया। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 192 रन बनाने के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के खिलाफ 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 150 रन ही बना सकी। इसके बाद पिछले मुकाबले में भी इसी टीम के खिलाफ 179 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात आठ विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुभवियों के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
सीनियर बल्लेबाजों के खराब फॉर्म ने गुजरात की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी पांच पारियों में सिर्फ 95 रन ही बना सकी हैं। सोफी डिवाइन ने पिछले तीन मैचों में क्रमशः 8, 8 और 0 रन बनाए हैं। अनुष्का शर्मा भी अब तक लय हासिल नहीं कर पाई हैं। टीम की बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार कप्तान एश्ले गार्डनर पर रहा है, जिन्होंने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर, यूपी वारियर्स ने खराब शुरुआत के बाद अपने गेंदबाजों के दम पर शानदार वापसी की है। गुजरात, आरसीबी और दिल्ली के खिलाफ शुरुआती तीन मुकाबले हारने के बाद यूपी ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट पर 161 रन बनाने के बावजूद हराया। इसके बाद उसने मुंबई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
सीनियर बल्लेबाजों के खराब फॉर्म ने गुजरात की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी पांच पारियों में सिर्फ 95 रन ही बना सकी हैं। सोफी डिवाइन ने पिछले तीन मैचों में क्रमशः 8, 8 और 0 रन बनाए हैं। अनुष्का शर्मा भी अब तक लय हासिल नहीं कर पाई हैं। टीम की बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार कप्तान एश्ले गार्डनर पर रहा है, जिन्होंने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर, यूपी वारियर्स ने खराब शुरुआत के बाद अपने गेंदबाजों के दम पर शानदार वापसी की है। गुजरात, आरसीबी और दिल्ली के खिलाफ शुरुआती तीन मुकाबले हारने के बाद यूपी ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट पर 161 रन बनाने के बावजूद हराया। इसके बाद उसने मुंबई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
गेंदबाजों ने किया प्रभावित
यूपी की क्रांति गौड़, शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, स्पिनरों सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने उनका बेहतरीन साथ निभाया है। हालांकि, दीप्ति शर्मा का बल्लेबाजी में खराब फॉर्म यूपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बल्लेबाजी विभाग में मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड अच्छी लय में नजर आ रही हैं।
यूपी की क्रांति गौड़, शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, स्पिनरों सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने उनका बेहतरीन साथ निभाया है। हालांकि, दीप्ति शर्मा का बल्लेबाजी में खराब फॉर्म यूपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बल्लेबाजी विभाग में मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड अच्छी लय में नजर आ रही हैं।
महिला प्रीमियर लीग के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यस्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़ और आयुषी सोनी।
यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), हरलीन देओल, डींड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, शिप्रा गिरी, चार्ली नॉट, फीबी लिचफील्ड, सुमन मीना, किरण नवगिरे, शिखा पांडे, प्रतिका रावल, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, आशा शोभना, गोंगाडी त्रिशा और क्लो ट्रायोन।
गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यस्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़ और आयुषी सोनी।
यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), हरलीन देओल, डींड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, शिप्रा गिरी, चार्ली नॉट, फीबी लिचफील्ड, सुमन मीना, किरण नवगिरे, शिखा पांडे, प्रतिका रावल, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, आशा शोभना, गोंगाडी त्रिशा और क्लो ट्रायोन।