{"_id":"6970ad51500324199304ac01","slug":"european-t20-premier-league-brings-global-legends-as-franchise-owners-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ETPL: यूरोप में अभिषेक बच्चन की ईटीपीएल टी20 लीग में जुड़े दिग्गज; फ्रेंचाइजी के मालिक बने स्टीव वॉ-मैक्सवेल","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
ETPL: यूरोप में अभिषेक बच्चन की ईटीपीएल टी20 लीग में जुड़े दिग्गज; फ्रेंचाइजी के मालिक बने स्टीव वॉ-मैक्सवेल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
यूरोपीय क्रिकेट को नया आकार देने के लिए बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) मैदान में उतर चुकी है। आईसीसी की मान्यता और नीदरलैंड, आयरलैंड व स्कॉटलैंड के समर्थन वाली इस लीग में स्टीव वॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जैमी ड्वायेर जैसे दिग्गज फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में जुड़े हैं। वॉ के अनुसार यह यूरोप में क्रिकेट के विस्तार का बड़ा अवसर है और उनके लिए व्यक्तिगत चुनौती भी।
स्टीव वॉ और मैक्सवेल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) बुधवार को तब चर्चा में आई जब इसमें फ्रेंचाइजी मालिकों के रूप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट महान स्टीव वॉ, हार्ड-हिटर ग्लेन मैक्सवेल और हॉकी सुपरस्टार जैमी ड्वायेर के नाम सामने आए। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन द्वारा शुरू की गई इस लीग को आईसीसी से मान्यता प्राप्त है और इसे स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और आयरलैंड के क्रिकेट बोर्डों का समर्थन भी हासिल है।
लीग पिछले साल लॉन्च हुई थी, लेकिन छह टीमों वाला 34 मैचों का टूर्नामेंट इस वर्ष आयोजित किया जाएगा। पहली तीन फ्रेंचाइजियों- एम्सटर्डम, एडिनबर्ग और बेलफास्ट के मालिकों की घोषणा की जा चुकी है।
कौन संभालेगा कौन सी टीम?
एम्सटर्डम फ्रेंचाइजी पर नेतृत्व स्टीव वॉ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हॉकी कप्तान जैमी ड्वायेर का होगा। एडिनबर्ग की मालिकाना हक न्यूजीलैंड के पूर्व इंटरनेशनल नाथन मैकुलम और काइल मिल्स के हाथों में होगा। वहीं बेलफास्ट टीम ग्लेन मैक्सवेल और एनआरएमए के पूर्व ग्रुप सीईओ रोहन लुंड के स्वामित्व में होगी। स्टीव वॉ ने इस मौके पर कहा, 'मैं काफी सोचकर चुनता हूं कि क्रिकेट में अपना समय और ऊर्जा कहां लगानी है। यह मौका खास है क्योंकि इसमें दूरदर्शी सोच है।'
यूरोप के लिए क्रिकेट का नया फ्रंटियर
स्टीव वॉ ने कहा कि उनके लिए यह निर्णय रणनीतिक और भावनात्मक दोनों है। वॉ ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'मेरे लिए, यूरोप क्रिकेट का आखिरी मोर्चा है और इसीलिए मैं इसमें शामिल हूं।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'मैं पारंपरिक क्रिकेट के रास्ते पर नहीं गया। मैं अपने उद्यमों पर ध्यान देता रहा हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है और क्रिकेट में वापसी का सही कारण भी।'
वॉ पहले भी मेंटोर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि ईटीपीएल एक अलग तरह का अवसर है जो क्रिकेट को महाद्वीप में नई जमीन देगा। उन्होंने कहा, 'यह यूरोप में क्रिकेट के लिए एक नया मोर्चा है... नयी प्रतिभा ढूंढना और खेल का विस्तार करना सबसे रोमांचक है।'
टेस्ट क्रिकेट पर भी स्पष्ट राय
जब वॉ से पूछा गया कि क्या क्रिकेट फुटबॉल मॉडल की तरह क्लब आधारित होगा, तो उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी टेस्ट क्रिकेट पसंद है और हम चाहते हैं कि यह बना रहे। मेरे लिए यह अभी भी खेल का सबसे बेहतरीन प्रारूप है।'
खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने कहा, 'आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाड़ी लंबे समय से बड़े मंच की तलाश में हैं। ईटीपीएल उन्हें वह मंच देगी।'
Trending Videos
लीग पिछले साल लॉन्च हुई थी, लेकिन छह टीमों वाला 34 मैचों का टूर्नामेंट इस वर्ष आयोजित किया जाएगा। पहली तीन फ्रेंचाइजियों- एम्सटर्डम, एडिनबर्ग और बेलफास्ट के मालिकों की घोषणा की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन संभालेगा कौन सी टीम?
एम्सटर्डम फ्रेंचाइजी पर नेतृत्व स्टीव वॉ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हॉकी कप्तान जैमी ड्वायेर का होगा। एडिनबर्ग की मालिकाना हक न्यूजीलैंड के पूर्व इंटरनेशनल नाथन मैकुलम और काइल मिल्स के हाथों में होगा। वहीं बेलफास्ट टीम ग्लेन मैक्सवेल और एनआरएमए के पूर्व ग्रुप सीईओ रोहन लुंड के स्वामित्व में होगी। स्टीव वॉ ने इस मौके पर कहा, 'मैं काफी सोचकर चुनता हूं कि क्रिकेट में अपना समय और ऊर्जा कहां लगानी है। यह मौका खास है क्योंकि इसमें दूरदर्शी सोच है।'
यूरोप के लिए क्रिकेट का नया फ्रंटियर
स्टीव वॉ ने कहा कि उनके लिए यह निर्णय रणनीतिक और भावनात्मक दोनों है। वॉ ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'मेरे लिए, यूरोप क्रिकेट का आखिरी मोर्चा है और इसीलिए मैं इसमें शामिल हूं।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'मैं पारंपरिक क्रिकेट के रास्ते पर नहीं गया। मैं अपने उद्यमों पर ध्यान देता रहा हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है और क्रिकेट में वापसी का सही कारण भी।'
वॉ पहले भी मेंटोर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि ईटीपीएल एक अलग तरह का अवसर है जो क्रिकेट को महाद्वीप में नई जमीन देगा। उन्होंने कहा, 'यह यूरोप में क्रिकेट के लिए एक नया मोर्चा है... नयी प्रतिभा ढूंढना और खेल का विस्तार करना सबसे रोमांचक है।'
टेस्ट क्रिकेट पर भी स्पष्ट राय
जब वॉ से पूछा गया कि क्या क्रिकेट फुटबॉल मॉडल की तरह क्लब आधारित होगा, तो उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी टेस्ट क्रिकेट पसंद है और हम चाहते हैं कि यह बना रहे। मेरे लिए यह अभी भी खेल का सबसे बेहतरीन प्रारूप है।'
खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने कहा, 'आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाड़ी लंबे समय से बड़े मंच की तलाश में हैं। ईटीपीएल उन्हें वह मंच देगी।'