सब्सक्राइब करें

द्विपक्षीय सीरीज की अहमियत नहीं?: कोहली की आलोचना के बाद मांजरेकर के इस नए बयान से बवाल, गंभीर का किया समर्थन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 21 Jan 2026 10:19 AM IST
सार

न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार भारत की घरेलू वनडे सीरीज हार पर जहां आलोचना तेज हो गई है, वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल का बचाव किया है। मांजरेकर ने दावा किया कि द्विपक्षीय सीरीज का कोई महत्व नहीं होता और क्रिकेट फैंस दो हफ्ते बाद इन नतीजों को याद भी नहीं रखते। उनके मुताबिक, असली मायने केवल वर्ल्ड कप के होते हैं।

विज्ञापन
Sanjay Manjrekar Defends Gautam Gambhir, Plays Down ODI Series Loss: 'Only World Cups Matter'
संजय मांजरेकर का नया बयान - फोटो : ANI/PTI
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पहली बार वनडे सीरीज (2-1) में हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद आलोचना सीधे कोच गौतम गंभीर और युवा कप्तान शुभमन गिल तक पहुंच गई। इस बीच संजय मांजरेकर ने इंडिया टीम मैनेजमेंट के बचाव में आते हुए विवादित टिप्पणी की है और फैंस को भड़काने वाला बयान दिया है। मांजरेकर ने कहा कि यह सीरीज उतनी बड़ी बात नहीं है जितनी दिखाई जा रही है क्योंकि द्विपक्षीय सीरीज लंबे समय तक याद भी नहीं रहती। उनके मुताबिक, टीम को अपने खराब प्रदर्शन अभी सुधार लेने चाहिए ताकि बड़े टूर्नामेंट में गलती न हो।
Trending Videos
Sanjay Manjrekar Defends Gautam Gambhir, Plays Down ODI Series Loss: 'Only World Cups Matter'
संजय मांजरेकर - फोटो : BCCI
'वनडे में मायने सिर्फ वर्ल्ड कप के हैं'
संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम वीडियो में ऐसा बयान दिया जो बहस का मुद्दा बन गया। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो आज 50 ओवर क्रिकेट में असली मायने सिर्फ वर्ल्ड कप के हैं, चैंपियंस ट्रॉफी के भी नहीं। अगर आप कोशिश करें और पिछली तीन चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं को याद करें, तो आपको मुश्किल होगी, लेकिन 50 ओवर वर्ल्ड कप के विजेता हर कोई याद रखता है।' उनके अनुसार टीम को इस समय झटके मिलते रहें तो बेहतर है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले गलतियों को सुधारने का मौका मिल जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sanjay Manjrekar Defends Gautam Gambhir, Plays Down ODI Series Loss: 'Only World Cups Matter'
शुभमन गिल और गौतम गंभीर - फोटो : PTI
'दो हफ्तों बाद कोई नतीजा याद नहीं रखता'
मांजरेकर ने द्विपक्षीय सीरीज के महत्व पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा, 'ये द्विपक्षीय सीरीज शेड्यूल्ड होती हैं, लेकिन असल में वार्म-अप मैच जैसी होती हैं। इन पर ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं होती। सच्चाई यह है कि दो हफ्तों बाद कोई भी क्रिकेट फैन इस वनडे सीरीज के नतीजों को याद भी नहीं रखेगा।' उन्होंने यह भी कहा कि किसी वर्ल्ड कप से पहले की फॉर्म से यह तय नहीं होता कि वर्ल्ड कप कौन जीतेगा।

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Manjrekar (@sanjaysphotos)


Sanjay Manjrekar Defends Gautam Gambhir, Plays Down ODI Series Loss: 'Only World Cups Matter'
गंभीर और गिल - फोटो : BCCI/Twitter
गंभीर और गिल पर दबाव कम करने की कोशिश?
हार के बाद गौतम गंभीर पर दबाव काफी बढ़ गया है। खासकर विराट कोहली से अनबन की खबरों ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ाईं थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने माहौल और तनावपूर्ण कर दिया। फैंस न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में हार के बाद काफी नाराज दिखे थे और गंभीर की जमकर आलोचना की थी। ऐसे दौर में मांजरेकर की टिप्पणी ने आग में घी डालने का काम किया है। मांजरेकर हाल फिलहाल में कोहली को लेकर बयान देने के बाद चर्चा में आए थे।
विज्ञापन
Sanjay Manjrekar Defends Gautam Gambhir, Plays Down ODI Series Loss: 'Only World Cups Matter'
विराट कोहली और संजय मांजरेकर - फोटो : ANI/PTI
मांजरेकर ने कोहली पर साधा था निशाना
कुछ समय पहले मांजरेकर ने कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह केवल वनडे खेलकर निराश कर रहे हैं। मांजरेकर के शब्द थे, 'एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए वनडे सबसे आसान फॉर्मैट है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से चले गए और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पांच साल तक संघर्ष किया और टेस्ट औसत गिरता गया।' यह सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया था। जहां कुछ लोगों ने मांजरेकर की खूब आलोचना की, वहीं कुछ ने उन्हें सही बताया था। हालांकि, टीम इंडिया की सीरीज हार के बाद फैंस ने सवाल जरूर उठाए थे कि सबसे आसान फॉर्मेट में हार गए। विराट कोहली एक बार फिर शानदार फॉर्म में दिखे थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed