{"_id":"696f982f044070af1705105b","slug":"skipper-suryakumar-yadav-on-ishan-kishan-and-team-india-combination-india-vs-newzealand-t20-series-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: सूर्यकुमार ने किया स्पष्ट, नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे; ईशान के लिए क्या बोले कप्तान?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: सूर्यकुमार ने किया स्पष्ट, नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे; ईशान के लिए क्या बोले कप्तान?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नागपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 20 Jan 2026 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार
टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगी। भारतीय टीम के संयोजन को लेकर काफी चर्चाएं हैं और अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने वाले हैं।
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे। सूर्यकुमार ने यह भी पुष्टि कर दी है कि श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन को चोटिल तिलक वर्मा की जगह प्लेइंग-11 में जगह दी जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को नागपुर में खेला जाएगा।
Trending Videos
पहले तीन मैच से बाहर हैं तिलक
तिलक के पेट का ऑपरेशन हुआ है और वह पहले तीन मैचों से बाहर हैं। इससे श्रेयस को पहले तीन मैचों के लिए वापसी का मौका मिला है। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे जिस कारण सूर्यकुमार को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ रहा था। तिलक की अनुपस्थिति में माना जा रहा था कि सूर्यकुमार एक बार फिर अपने पुराने स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे, लेकिन उन्होंने बताया कि ईशान किशन इस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
तिलक के पेट का ऑपरेशन हुआ है और वह पहले तीन मैचों से बाहर हैं। इससे श्रेयस को पहले तीन मैचों के लिए वापसी का मौका मिला है। तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे जिस कारण सूर्यकुमार को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ रहा था। तिलक की अनुपस्थिति में माना जा रहा था कि सूर्यकुमार एक बार फिर अपने पुराने स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे, लेकिन उन्होंने बताया कि ईशान किशन इस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्यकुमार ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ईशान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि वह हमारी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं और उन्हें टीम में पहले चुना गया तो उन्हें मौका देना हमारी जिम्मेदारी है। पिछले डेढ़ साल से वह भारत के लिए खेले नहीं हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान को टी20 विश्व कप के लिए चुना गया है तो उन्हें श्रेयस से ऊपर भेजा जाना चाहिए। अगर चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की बात होती तो अलग सवाल होता। तिलक भी नहीं है तो ईशान हमारे पास सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।
अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं सूर्यकुमार
यह पूछने पर कि क्या वह खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं? इस पर कप्तान ने कहा, 'मैने भारत के लिए दोनों क्रम पर बल्लेबाजी की है। चौथे नंबर पर मेरे आंकड़े बेहतर हैं और तीसरे नंबर पर भी लेकिन मुझे लचीला रूख अपनाना होगा।' लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी शैली में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं रन नहीं बना पा रहा लेकिन अपनी पहचान नहीं बदलूंगा। मैने फैसला किया है कि वैसे ही खेलूंगा जैसे पिछले तीन चार साल से खेल रहा था और जिससे मुझे सफलता मिली है।
यह पूछने पर कि क्या वह खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं? इस पर कप्तान ने कहा, 'मैने भारत के लिए दोनों क्रम पर बल्लेबाजी की है। चौथे नंबर पर मेरे आंकड़े बेहतर हैं और तीसरे नंबर पर भी लेकिन मुझे लचीला रूख अपनाना होगा।' लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी शैली में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं रन नहीं बना पा रहा लेकिन अपनी पहचान नहीं बदलूंगा। मैने फैसला किया है कि वैसे ही खेलूंगा जैसे पिछले तीन चार साल से खेल रहा था और जिससे मुझे सफलता मिली है।