सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   South Africa will host India for a five-match women's T20I series in April 2026 ahead of T20 World Cup

IND W vs SA W: टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएगी भारतीय महिला टीम, विश्व कप को देखते हुए अहम है सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 20 Jan 2026 09:56 PM IST
विज्ञापन
सार

इस साल महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और भारतीय टीम इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भारतीय टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी।

South Africa will host India for a five-match women's T20I series in April 2026 ahead of T20 World Cup
भारतीय महिला टीम - फोटो : BCCI Women
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को बताया कि अप्रैल में वह भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा। ये मैच 17 से 27 अप्रैल के बीच डरबन, जोहानिसबर्ग और बेनोनी में खेले जाएंगे। 
Trending Videos

टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला और दूसरा मैच डरबन में 17 और 19 अप्रैल को होगा। इसके बाद तीसरा और चौथा मैच जोहानिसबर्ग में 22 और 25 अप्रैल को और आखिरी मैच बेनोनी में 27 अप्रैल को खेला जाएगा। इंग्लैंड में 12 जून से होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम की यह आखिरी सीरीज होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का शेड्यूल
मैच तारीख स्थान
पहला टी20 17 अप्रैल डरबन
दूसरा टी20 19 अप्रैल डरबन 
तीसरा टी20 22 अप्रैल जोहान्सबर्ग
चौथा   टी20 25 अप्रैल जोहान्सबर्ग
पांचवां टी20 27 अप्रैल बेनोनी

विश्व कप में एक ही ग्रुप में शामिल हैं दोनों टीमें
भारत ने पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ही विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज काफी अहम होगी। महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दो क्वालिफायर टीमों के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। इससे इस सीरीज का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि दोनों टीमें विश्व कप के ग्रुप चरण के पहले मुकाबले से पहले एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों का आकलन कर सकती हैं। पांच मैचों की टी20 सीरीज कोचों को वैश्विक टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को रोटेट करने और संभावित संयोजनों को परखने का अवसर प्रदान करेगी। टीमें इंग्लैंड में अपेक्षित परिस्थितियों के अनुरूप अपनी रणनीति में भी बदलाव कर सकती हैं और इन मैचों का उपयोग विश्व कप के परिदृश्यों के रूप में कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed