{"_id":"696f92900a79ab0df204993a","slug":"bcci-has-secured-a-lucrative-ai-sponsorship-deal-for-indian-premier-league-2026-know-all-details-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: आईपीएल 2026 सत्र के एआई प्रायोजन के लिए बीसीसीआई ने किया करार, करोड़ों रुपये का है अनुबंध","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026: आईपीएल 2026 सत्र के एआई प्रायोजन के लिए बीसीसीआई ने किया करार, करोड़ों रुपये का है अनुबंध
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 20 Jan 2026 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार
आईपीएल 2026 के लिए बीसीसीआई ने खास तैयारी की है। बोर्ड ने इस लीग के एआई प्रयोजन के लिए करोड़ों रुपये का करार किया है।
आईपीएल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के एआई प्रायोजन के लिए 270 करोड़ रुपये का करार किया है। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से पहले गूगल के एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी के साथ 270 करोड़ रुपये का प्रायोजन करार किया है। जेमिनी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी चैट जीपीटी महिला प्रीमियर लीग के प्रायोजकों में से एक है।
तीन साल के लिए है करार
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'यह करार तीन साल के लिए है और आईपीएल की वैश्विक अपील की बानगी देता है।' बीसीसीआई को पिछले साल जर्सी के लिए नया प्रायोजक तलाशना पड़ा जब भारत सरकार ने ड्रीम 11 जैसे वास्तविक धन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया। बाद में अपोलो टायर 579 करोड़ रुपये के करार के बाद जर्सी का नया प्रायोजक बना।
टाटा समूह के पास आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार हैं। आईपीएल 2026 इस साल 26 मार्च से 31 मई तक खेले जाने की उम्मीद है। हालांकि, बीसीसीआई ने फिलहाल इसके कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Trending Videos
तीन साल के लिए है करार
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'यह करार तीन साल के लिए है और आईपीएल की वैश्विक अपील की बानगी देता है।' बीसीसीआई को पिछले साल जर्सी के लिए नया प्रायोजक तलाशना पड़ा जब भारत सरकार ने ड्रीम 11 जैसे वास्तविक धन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया। बाद में अपोलो टायर 579 करोड़ रुपये के करार के बाद जर्सी का नया प्रायोजक बना।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाटा समूह के पास आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार हैं। आईपीएल 2026 इस साल 26 मार्च से 31 मई तक खेले जाने की उम्मीद है। हालांकि, बीसीसीआई ने फिलहाल इसके कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।