सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   T20 World Cup Standoff: PCB writes letter to ICC; Backs Bangladesh Ahead of ICC's Crucial Decision

खेल में सियासत कर रहे PAK-बांग्लादेश: ICC-BCB विवाद के बीच पाकिस्तानी पत्र से खलबली, T20 विश्वकप पर कही ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 21 Jan 2026 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पक्ष में समर्थन जताया है, जो राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा कारणों से भारत में ग्रुप-स्टेज मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है। आईसीसी बुधवार को बोर्ड मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला लेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत आने से इनकार कर चुका है और मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग कर रहा है, जबकि आईसीसी का रुख अब भी सख्त है। मामला राजनीतिक, क्रिकेटीय और कूटनीतिक स्तर पर बड़ा हो चुका है।

T20 World Cup Standoff: PCB writes letter to ICC; Backs Bangladesh Ahead of ICC's Crucial Decision
अब पाकिस्तान ने भी ICC को लिख डाला पत्र - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से सिर्फ तीन हफ्ते पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को ईमेल लिखकर कहा है कि वह बांग्लादेश की उस मांग का समर्थन करता है जिसमें भारत में मैच खेलने पर सुरक्षा और राजनीतिक स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ईमेल मंगलवार को भेजा गया, यानी ठीक एक दिन पहले जब आईसीसी इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने वाली है। पीसीबी ने आईसीसी बोर्ड के अन्य सदस्यों को भी ईमेल की कॉपी भेजी है।
Trending Videos

आईसीसी की बुधवार को बोर्ड मीटिंग: क्या बदलेगा निर्णय?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने इस मामले पर बुधवार को बोर्ड मीटिंग बुलाई है जहां बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग पर चर्चा होगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पीसीबी की ईमेल से बैठक बुलाने का कारण वही है या नहीं, लेकिन इसका समय चर्चा में जरूर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

T20 World Cup Standoff: PCB writes letter to ICC; Backs Bangladesh Ahead of ICC's Crucial Decision
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड - फोटो : ANI/BCB
आईसीसी का रुख अब तक सख्त
रिपोर्ट में दावा किया गया कि पीसीबी के समर्थन पत्र से आईसीसी के रुख में किसी बड़े बदलाव की संभावना कम है। आईसीसी लगातार यह संदेश देता रहा है कि:
  • टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदलेगा।
  • बांग्लादेश के मैच श्रीलंका शिफ्ट नहीं होंगे।
  • भारत और श्रीलंका सह-आयोजक बने रहेंगे।

पिछले हफ्ते ढाका में आईसीसी और बीसीबी के बीच हुई बातचीत में भी यही स्थिति बनी रही।

T20 World Cup Standoff: PCB writes letter to ICC; Backs Bangladesh Ahead of ICC's Crucial Decision
जय शाह-बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
बीसीबी और बांग्लादेश सरकार अड़े
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपनी सरकार का भी पूरा समर्थन मिला है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम भारत में ग्रुप-स्टेज मैच नहीं खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग है-
  • भारत की जगह श्रीलंका में मैच हों।
  • सुरक्षा और राजनीतिक तनाव को बताया है कारण।

21 जनवरी की डेडलाइन, फैसला अब करो या मरो जैसा
आईसीसी पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक अपना निर्णय साफ करने की डेडलाइन दे चुका है। यानी तीन सप्ताह से भी कम समय बचे टूर्नामेंट के लिए बुधवार का दिन निर्णायक हो सकता है।

T20 World Cup Standoff: PCB writes letter to ICC; Backs Bangladesh Ahead of ICC's Crucial Decision
जय शाह और मोहसिन नकवी - फोटो : Twitter
पीसीबी की लेट एंट्री से बढ़ा तनाव
पीसीबी की इस मामले में देर से एंट्री भी दिलचस्प है। पिछले हफ्ते यह खबरें आई थीं कि-
  • पीसीबी ने बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में कराने की पेशकश की है।
  • पीसीबी पाकिस्तान की भागीदारी की भी समीक्षा कर सकता है।

हालांकि PCB ने इन दावों पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की और ESPNcricinfo के सवालों का भी जवाब नहीं दिया।

T20 World Cup Standoff: PCB writes letter to ICC; Backs Bangladesh Ahead of ICC's Crucial Decision
मुस्तफिजुर रहमान - फोटो : ANI
मामले की जड़: मुस्तफिजुर-KKR विवाद से शुरुआत
यह टकराव तब शुरू हुआ जब-
  • बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया कि वह मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दे। वजह आधिकारिक रूप से साफ नहीं की गई।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में हालिया राजनीतिक तनाव को कारण माना गया। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने एलान किया कि टीम भारत में मैच नहीं खेलेगी।
  • साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद उन्होंने आईसीसी को पत्र लिखकर अपनी मांगें बताईं। हालांकि, आईसीसी भी अपने रुख पर कायम है।

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि:
  • बांग्लादेश में खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का बहिष्कार भी किया।
  • बीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद स्थिति और भड़की।
  • हालांकि, उस वरिष्ठ अधिकारी को हटाने और कार्रवाई के बीसीबी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
  • लेकिन पाकिस्तान के टांग अड़ाने के बाद आईसीसी और बीसीबी के बीच अब और तूल पकड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed