IND vs NZ T20: सूर्यकुमार के खराब फॉर्म पर क्या बोले रोहित शर्मा? बैटिंग लाइन अप पर असर की कड़वी सच्चाई बताई
टी20 विश्व कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की बैटिंग फॉर्म को लेकर टीम इंडिया चिंतित है। रोहित शर्मा ने कहा, 'अगर सूर्यकुमार अच्छा नहीं खेलता है तो बैटिंग लाइन-अप को नुकसान होता है।' दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत पर हालिया सफलताओं के कारण अपनी टीम को बढ़त मिलने की बात कही। यह सीरीज विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए अहम तैयारी होगी।
विस्तार
स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने सूर्या की खराब फॉर्म को सीधे टीम की बैटिंग क्षमता से जोड़ते हुए कहा, 'ये कप्तान के फॉर्म की बात नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है, तो हमारे सात-आठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज कम हो जाता है। हमारे पास जो मुख्य बैटिंग पावर है, उसमें से अगर एक को हटा दोगे तो वह उतनी प्रभावी नहीं रहेगी। अगर सूर्यकुमार अच्छा नहीं खेलता है तो बैटिंग लाइन-अप को नुकसान होता है।' रोहित के इस बयान ने साफ कर दिया कि सूर्यकुमार के रन न बनाने से भारत का मिडिल ऑर्डर कमजोर पड़ जाता है और बड़े टूर्नामेंट में इसका असर भारी हो सकता है।
हालांकि, रोहित ने सूर्या की कप्तानी और क्रिकेट समझ की तारीफ भी की। टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार को भारत की कप्तानी सौंपी गई थी। रोहित ने कहा, 'मुझे लगता है सूर्यकुमार को खेल की और अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की काफी समझ है और उन्हें पता है कि उनसे बेस्ट कैसे निकलवाना है।' इससे स्पष्ट है कि सूर्यकुमार के नेतृत्व पर सवाल नहीं हैं, मुद्दा केवल बैटिंग फॉर्म का है।
“SKY knows the game. He knows the players.” 💙@ImRo45 highlights @surya_14kumar's form and impact, calling him a critical batter whose presence brings balance and confidence to India’s batting lineup. 🔑🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2026
Why is SKY central to India’s success on the biggest stage? 🤔
Watch it… pic.twitter.com/JEXFzIPhWA
उधर, न्यूजीलैंड के टी20 कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कहा कि भारत पर पिछले कुछ फॉर्मेट्स में मिली सफलताएं उनकी टीम को बढ़त देती हैं। सैंटनर ने कहा, 'इससे हमें बढ़त मिलती है। हमें भारत में खेलना पसंद है। अलग-अलग फॉर्मेट में हमें हाल ही में भारत के खिलाफ अच्छे नतीजे मिले हैं। हम सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लक्ष्य सीरीज जीतना है और टी20 विश्व कप 2026 के लिए सही तैयारी करना है।'
न्यूजीलैंड हाल में भारत को वनडे सीरीज 2-1 से हराकर आ रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम लौटे थे, फिर भी कीवियों ने अपना पहला वनडे सीरीज भारत में जीता। इसके अलावा 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया था। ऐसे नतीजे मेहमान टीम को अतिरिक्त विश्वास देते हैं।
भारत के लिए चुनौती दोहरी है। एक ओर टी20 विश्व कप की तैयारी, दूसरी ओर सूर्यकुमार के फॉर्म को लेकर असमंजस। रोहित शर्मा ने जिस तरह से खुलकर 'कड़वी सच्चाई' बताई, उससे साफ है कि टीम इंडिया कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज सूर्यकुमार के लिए भी खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगी।