सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Rohit Sharma Warns: “If Surykumar Doesn’t Fire, the Batting Lineup Suffers” Ahead of IND vs NZ T20 Series

IND vs NZ T20: सूर्यकुमार के खराब फॉर्म पर क्या बोले रोहित शर्मा? बैटिंग लाइन अप पर असर की कड़वी सच्चाई बताई

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 21 Jan 2026 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की बैटिंग फॉर्म को लेकर टीम इंडिया चिंतित है। रोहित शर्मा ने कहा, 'अगर सूर्यकुमार अच्छा नहीं खेलता है तो बैटिंग लाइन-अप को नुकसान होता है।' दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत पर हालिया सफलताओं के कारण अपनी टीम को बढ़त मिलने की बात कही। यह सीरीज विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए अहम तैयारी होगी।

Rohit Sharma Warns: “If Surykumar Doesn’t Fire, the Batting Lineup Suffers” Ahead of IND vs NZ T20 Series
सूर्यकुमार यादव के साथ रोहित शर्मा - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। अपने घर पर टी20 टाइटल को डिफेंड करना भारत के लिए एक बड़ा अवसर है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की बैटिंग फॉर्म टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। करीब दो साल तक दुनिया के नंबर-एक टी20 बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार 2025 में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे और यही बात पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार की है। उन्होंने इसका टीम पर असर के बारे में भी बात की है।
Trending Videos

'एक बल्लेबाज कम पड़ जाता है'
स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने सूर्या की खराब फॉर्म को सीधे टीम की बैटिंग क्षमता से जोड़ते हुए कहा, 'ये कप्तान के फॉर्म की बात नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है, तो हमारे सात-आठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज कम हो जाता है। हमारे पास जो मुख्य बैटिंग पावर है, उसमें से अगर एक को हटा दोगे तो वह उतनी प्रभावी नहीं रहेगी। अगर सूर्यकुमार अच्छा नहीं खेलता है तो बैटिंग लाइन-अप को नुकसान होता है।' रोहित के इस बयान ने साफ कर दिया कि सूर्यकुमार के रन न बनाने से भारत का मिडिल ऑर्डर कमजोर पड़ जाता है और बड़े टूर्नामेंट में इसका असर भारी हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Rohit Sharma Warns: “If Surykumar Doesn’t Fire, the Batting Lineup Suffers” Ahead of IND vs NZ T20 Series
रोहित और सूर्यकुमार - फोटो : IPL/BCCI
कप्तानी पर भरोसा बरकरार
हालांकि, रोहित ने सूर्या की कप्तानी और क्रिकेट समझ की तारीफ भी की। टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार को भारत की कप्तानी सौंपी गई थी। रोहित ने कहा, 'मुझे लगता है सूर्यकुमार को खेल की और अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की काफी समझ है और उन्हें पता है कि उनसे बेस्ट कैसे निकलवाना है।' इससे स्पष्ट है कि सूर्यकुमार के नेतृत्व पर सवाल नहीं हैं, मुद्दा केवल बैटिंग फॉर्म का है।

कीवी कप्तान ने दिखाई मानसिक बढ़त
उधर, न्यूजीलैंड के टी20 कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कहा कि भारत पर पिछले कुछ फॉर्मेट्स में मिली सफलताएं उनकी टीम को बढ़त देती हैं। सैंटनर ने कहा, 'इससे हमें बढ़त मिलती है। हमें भारत में खेलना पसंद है। अलग-अलग फॉर्मेट में हमें हाल ही में भारत के खिलाफ अच्छे नतीजे मिले हैं। हम सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लक्ष्य सीरीज जीतना है और टी20 विश्व कप 2026 के लिए सही तैयारी करना है।'

Rohit Sharma Warns: “If Surykumar Doesn’t Fire, the Batting Lineup Suffers” Ahead of IND vs NZ T20 Series
मिचेल सैंटनर - फोटो : PTI
न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ मजबूत
न्यूजीलैंड हाल में भारत को वनडे सीरीज 2-1 से हराकर आ रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम लौटे थे, फिर भी कीवियों ने अपना पहला वनडे सीरीज भारत में जीता। इसके अलावा 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया था। ऐसे नतीजे मेहमान टीम को अतिरिक्त विश्वास देते हैं।

भारत के लिए चुनौती दोहरी है। एक ओर टी20 विश्व कप की तैयारी, दूसरी ओर सूर्यकुमार के फॉर्म को लेकर असमंजस। रोहित शर्मा ने जिस तरह से खुलकर 'कड़वी सच्चाई' बताई, उससे साफ है कि टीम इंडिया कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज सूर्यकुमार के लिए भी खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed