{"_id":"61f7a1292951fd208546f32e","slug":"happy-birthday-ruturaj-gaikwad-top-5-innings-of-the-young-indian-cricketer","type":"story","status":"publish","title_hn":"Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: आईपीएल की नई खोज हैं ऋतुराज, जानिए उनकी अब तक की टॉप पांच पारियों के बारे में","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: आईपीएल की नई खोज हैं ऋतुराज, जानिए उनकी अब तक की टॉप पांच पारियों के बारे में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 31 Jan 2022 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने एक बार फिर खुद को साबित किया और लीग के टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज का शानदार फॉर्म जारी रहा। इसकी बदौलत वह दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

ऋतुराज गायकवाड़ 2021 आईपीएल ट्रॉफी के साथ
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईपीएल 2020 यानी लीग के 13वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। सीएसके पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। हालांकि, उनके लिए 13वें सीजन में एक सकारात्मक चीज जो सामने निकलकर आई, वह थी युवा ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी। चेन्नई के लिए 2020 सीजन के आखिरी तीन मैचों में ऋतुराज ने फिफ्टी लगाई। तब ही यह तय हो गया था कि यह बल्लेबाज आने वाले समय का बड़ा बल्लेबाज है।
आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने एक बार फिर खुद को साबित किया और लीग के टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज का शानदार फॉर्म जारी रहा। इसकी बदौलत वह दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह मिली है। हालांकि, वह स्क्वॉड में तो रहे हैं, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला है। आज ऋतुराज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी टॉप पांच पारियों के बारे में बता रहे हैं...
1. आईपीएल 2020 में बैंगलोर के खिलाफ 65 रन की पारी
ऋतुराज के लिए सफर आसान नहीं था। आईपीएल 2020 में अपने पहले तीन मैच में वह सिर्फ कुल मिलाकर पांच रन बना पाए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि युवा खिलाड़ियों में स्पार्क की कमी दिख रही। इसी बयान के बाद ऋतुराज ने तीन जबरदस्त अर्धशतक लगाए। आरसीबी के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई के सामने 146 रन का लक्ष्य रखा था। ऋतुराज ने न सिर्फ अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, बल्कि फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू और कप्तान धोनी, तीनों के साथ बेहतरीन साझेदारी भी निभाई। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया और 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
2. आईपीएल 2021 में हैदराबाद के खिलाफ 75 रन की पारी
आईपीएल 2020 पर अपनी छाप छोड़ने के बाद ऋतुराज ने 2021 सीजन में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने दोनों बेहतरीन ओपनर्स ऋतुराज और फाफ डुप्लेसिस की बदौलत चैंपियन बनने में कामयाब हो सकी। दोनों ओपनर्स लीग के टॉप स्कोरर रहे। पिछले सीजन में ऋतुराज और डुप्लेसिस ने कई बेहतरीन साझेदारी निभाई। इसमें से एक साझेदारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी थी। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज ने 36 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इसके बाद 75 रन की पारी खेली। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड किया। हालांकि, तब तक वह अपना काम कर चुके थे और सीएसके ने जीत हासिल की।
3. आईपीएल 2021 में राजस्थान के खिलाफ 101 रन की पारी
ऋतुराज वैसे तो 2021 के पूरे आईपीएल सीजन में बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन उन्होंने इस लीग की अपनी सबसे जबरदस्त पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबू धाबी में खेली थी। ऋतुराज ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की और 43 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तो वह सीधे पांचवें गियर में पहुंच गए थे। उन्होंने अपने अगले 50 रन सिर्फ 17 गेंदों पर बनाए और आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा। ऋतुराज ने शतक भी सीएसके की पारी के आखिरी गेंद पर छक्के के साथ पूरा किया था।
4. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ 81 रन की पारी
आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म के बाद ऋतुराज भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में रहे। ओडिशा के खिलाफ ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र के ऋतुराज ने 47 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसकी बदौलत महाराष्ट्र ने ओडिशा के सामने 20 ओवर में 183 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ओडिशा की टीम 156 रन ही बना सकी थी।
5. विजह हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ 168 रन की पारी
ऋतुराज ने टी-20 प्रारूप में तो खुद को साबित कर दिया था। अब उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट में खुद को साबित करना था। इसके लिए भारत की घरेलू विजय हजारे टूर्नामेंट से बेहतर कोई विकल्प नहीं था। इस टूर्नामेंट के बाद भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए वनडे टीम चुनी जानी थी। ऋतुराज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए विजय हजारे में कई बेहतरीन पारियां खेलीं। इसमें चंडीगढ़ के खिलाफ खेली गई 168 रन की पारी भी शामिल है। चंडीगढ़ ने महाराष्ट्र के सामने 310 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। जवाब में ऋतुराज ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और 85 गेंदों पर शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद ऋतुराज ने गियर बदला और सिर्फ 36 गेंदों पर अगले 68 रन बना डाले और मैच को महाराष्ट्री की ओर मोड़ दिया। ऋतुराज की 168 रन की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने जीत हासिल की। विजय हजारे में ऋतुराज ने चार शतक लगाए। वह दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम में तो चुने ही गए। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह खेलते दिख सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से हो रही है। दूसरा वनडे नौ फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। तीनों मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी।
विज्ञापन

Trending Videos
आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने एक बार फिर खुद को साबित किया और लीग के टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज का शानदार फॉर्म जारी रहा। इसकी बदौलत वह दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह मिली है। हालांकि, वह स्क्वॉड में तो रहे हैं, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला है। आज ऋतुराज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी टॉप पांच पारियों के बारे में बता रहे हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन
1. आईपीएल 2020 में बैंगलोर के खिलाफ 65 रन की पारी

ऋतुराज के लिए सफर आसान नहीं था। आईपीएल 2020 में अपने पहले तीन मैच में वह सिर्फ कुल मिलाकर पांच रन बना पाए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि युवा खिलाड़ियों में स्पार्क की कमी दिख रही। इसी बयान के बाद ऋतुराज ने तीन जबरदस्त अर्धशतक लगाए। आरसीबी के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई के सामने 146 रन का लक्ष्य रखा था। ऋतुराज ने न सिर्फ अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, बल्कि फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू और कप्तान धोनी, तीनों के साथ बेहतरीन साझेदारी भी निभाई। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया और 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
2. आईपीएल 2021 में हैदराबाद के खिलाफ 75 रन की पारी

आईपीएल 2020 पर अपनी छाप छोड़ने के बाद ऋतुराज ने 2021 सीजन में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने दोनों बेहतरीन ओपनर्स ऋतुराज और फाफ डुप्लेसिस की बदौलत चैंपियन बनने में कामयाब हो सकी। दोनों ओपनर्स लीग के टॉप स्कोरर रहे। पिछले सीजन में ऋतुराज और डुप्लेसिस ने कई बेहतरीन साझेदारी निभाई। इसमें से एक साझेदारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी थी। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज ने 36 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इसके बाद 75 रन की पारी खेली। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड किया। हालांकि, तब तक वह अपना काम कर चुके थे और सीएसके ने जीत हासिल की।
3. आईपीएल 2021 में राजस्थान के खिलाफ 101 रन की पारी

ऋतुराज वैसे तो 2021 के पूरे आईपीएल सीजन में बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन उन्होंने इस लीग की अपनी सबसे जबरदस्त पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबू धाबी में खेली थी। ऋतुराज ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की और 43 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तो वह सीधे पांचवें गियर में पहुंच गए थे। उन्होंने अपने अगले 50 रन सिर्फ 17 गेंदों पर बनाए और आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा। ऋतुराज ने शतक भी सीएसके की पारी के आखिरी गेंद पर छक्के के साथ पूरा किया था।
4. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ 81 रन की पारी

आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म के बाद ऋतुराज भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में रहे। ओडिशा के खिलाफ ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र के ऋतुराज ने 47 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसकी बदौलत महाराष्ट्र ने ओडिशा के सामने 20 ओवर में 183 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ओडिशा की टीम 156 रन ही बना सकी थी।
5. विजह हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ 168 रन की पारी

ऋतुराज ने टी-20 प्रारूप में तो खुद को साबित कर दिया था। अब उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट में खुद को साबित करना था। इसके लिए भारत की घरेलू विजय हजारे टूर्नामेंट से बेहतर कोई विकल्प नहीं था। इस टूर्नामेंट के बाद भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए वनडे टीम चुनी जानी थी। ऋतुराज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए विजय हजारे में कई बेहतरीन पारियां खेलीं। इसमें चंडीगढ़ के खिलाफ खेली गई 168 रन की पारी भी शामिल है। चंडीगढ़ ने महाराष्ट्र के सामने 310 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। जवाब में ऋतुराज ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और 85 गेंदों पर शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद ऋतुराज ने गियर बदला और सिर्फ 36 गेंदों पर अगले 68 रन बना डाले और मैच को महाराष्ट्री की ओर मोड़ दिया। ऋतुराज की 168 रन की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने जीत हासिल की। विजय हजारे में ऋतुराज ने चार शतक लगाए। वह दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम में तो चुने ही गए। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह खेलते दिख सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से हो रही है। दूसरा वनडे नौ फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। तीनों मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी।