सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   harmanpreet kaur not fit smriti mandhana will lead india against england in t20i series

हरमनप्रीत कौर नहीं हुईं फिट, मंधाना संभालेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: अभिषेक निगम Updated Tue, 26 Feb 2019 08:32 AM IST
विज्ञापन
harmanpreet kaur not fit smriti mandhana will lead india against england in t20i series
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर
विज्ञापन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नियमित टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर अब तक एड़ी की चोट से उबर नहीं पाई हैं। इसी के चलते वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गई हैं। हरमनप्रीत एड़ी की चोट के चलते मौजूदा तीन मैचों की वन-डे सीरीज में भी नहीं खेल रही हैं।

loader
Trending Videos


हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगी। मंधाना 15 सदस्यीय दल की अगुआई करेंगी, जिसमें वन-डे की कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, हरमनप्रीत कौर अब तक एड़ी की चोट से उबर नहीं पाई हैं और वह एनसीए में रिहैब जारी रखेंगी।

मध्यक्रम की महिला बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति की टीम में वापसी हुई है। उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम से बाहर किया गया था। इसके अलावा प्रिया पूनिया की भी टीम में वापसी हुई है। आक्रामक महिला बल्लेबाज भारती फुलमाली और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जनजाद टीम में दो नए चेहरे होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की वन-डे सीरीज में हरमनप्रीत कौर की जगह शामिल की गईं हर्लीन देओल को खराब प्रदर्शन के कारण टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। 

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा व तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच क्रमश: 7 और 9 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

भारतीय महिला टी20 टीम इस प्रकार हैं- स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जनजाद, अरुंधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति और हर्लीन देओल।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed