नंबर एक टी-20 बल्लेबाज: फिर बजा ICC रैंकिंग में डंका, बावजूद इसके IPL में खेलने को तरस रहा
इससे पहले कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान बाबर आजम को गंवा दिया था।

विस्तार
भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल टी-20 बल्लेबाजों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम रैंकिंग में क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने शीर्ष 10 में जगह बनाई है।

विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले और तीन टी-20 मुकाबले में क्रमश: 82 और 91 रन की पारियां खेली जिसकी बदौलत वह पांच स्थान के फायदे के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा।
Pakistan star @iMRizwanPak storms into the top 🔟 of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for batting 👏
Full list: https://t.co/EdMBsm6zwM pic.twitter.com/XPZukYrIVT — ICC (@ICC) April 28, 2021
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान 892 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि आरोन फिंच 830 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में कोहली पांचवें जबकि रोहित संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।
टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में केन विलियमसन शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि पैट कमिंस (908) गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। कमिंस ने भारत के रविचंद्रन अश्विन (850) पर 48 अंक की बढ़त बना रखी है। टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा तीसरे जबकि अश्विन चौथे स्थान पर हैं। जेसन होल्डर शीर्ष पर चल रहे हैं।