सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC will travel to Bangladesh in few days for final one-on-one meeting with the BCB amid T20 World Cup chaos

T20 World Cup: भारत-बांग्लादेश विवाद पर आखिरी दांव! जानें क्या कदम उठाने जा रहा आईसीसी; हल निकलने की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 16 Jan 2026 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप शुरू होने में अब एक महीने का समय भी शेष नहीं रह गया है। अभी तक बांग्लादेश के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर चल रहा संशय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब आईसीसी ने मामले पर अंतिम समाधान निकालने की ओर बढ़ गया है।

ICC will travel to Bangladesh in few days for final one-on-one meeting with the BCB amid T20 World Cup chaos
जय शाह-बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद पर आईसीसी अब आखिरी दांव चलने जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आईसीसी के अधिकारी अगले कुछ दिनों में बांग्लादेश जाएंगे और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ आमने-सामने बैठकर बातचीत करेंगे। इस बैठक के बाद ही इस विवाद का हल निकलने की उम्मीद है। ये भी उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद बांग्लादेश के टी20 विश्व कप में खेलने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 
Trending Videos

आईसीसी ने मांग पर फिर से विचार करने कहा था
बीसीबी ने टी20 विश्व कप में अपने मुकाबले भारत में खेलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद से ही टी20 विश्व कप में उनके खेलने पर संशय चल रहा है। आईसीसी ने बीसीबी से भारत में विश्व कप मुकाबले नहीं खेलने की मांग पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया था, लेकिन बांग्लादेश ने पीछे हटने से इनकार कर दिया और अपनी सुरक्षा चिंताओं को दोबारा दोहराया था। आईसीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में बीसीबी की तरफ से उसके अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम और सीईओ निजाम उद्दीन चौधरी के साथ-साथ दूसरे सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बांग्लादेश को भारत में खेलने हैं चार मुकाबले
यह 20 टीमों का टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाना है। बांग्लादेश ग्रुप सी में है और उसके पहले तीन मुकाबले कोलकाता में तय हैं। सात फरवरी को वेस्टइंडीज, नौ फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेला जाना है।

क्यों हुआ है विवाद?
  • बीसीबी के आईसीसी को पत्र लिखने की असली वजह आईपीएल से जुड़ा एक फैसला माना जा रहा है। 
  • बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करे, जिन्हें दिसंबर 2025 की नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। 
  • इस फैसले की जानकारी बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को दी थी, लेकिन इसके पीछे का ठोस कारण नहीं बताया। इसके बाद से ही बीसीबी इतना बौखला गया कि उसने टी20 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया।
  • बीसीबी ने कड़ा रवैया अपनाते हुए भारत में होने वाले अपने टी20 विश्व कप के मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed