{"_id":"6969fd18c149205cb105fde4","slug":"indian-u19-bowler-henil-patel-say-he-liked-dale-steyn-s-aggression-a-lot-after-heroic-performance-in-world-cup-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"U19 World Cup: डेल स्टेन की कौन सी कला हेनिल पटेल को है पसंद? भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार ने किया खुलासा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
U19 World Cup: डेल स्टेन की कौन सी कला हेनिल पटेल को है पसंद? भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलावायो
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें डेल स्टेन की आक्रामकता काफी पसंद है। हेनिल ने अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
हेनिल पटेल
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाज हेनिल पटेल ने बताया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन से काफी प्रभावित हैं। हेनिल ने विश्व कप के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ पांच विकेट झटके और भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हेनिल ने बताया कि उन्हें स्टेन की आक्रामकता से प्रेरणा मिली है।
Trending Videos
हेनिल ने अमेरिका के खिलाफ लिए थे पांच विकेट
हेनिल ने अमेरिका के खिलाफ 16 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पांच बार के चैंपियन भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। यह पुरुषों के अंडर-19 विश्व कप में किसी भारतीय गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे बेहतर प्रदर्शन केवल कमल पासी (2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट) और अनुकूल रॉय (2018 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट) ने किया है।
हेनिल ने अमेरिका के खिलाफ 16 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पांच बार के चैंपियन भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। यह पुरुषों के अंडर-19 विश्व कप में किसी भारतीय गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे बेहतर प्रदर्शन केवल कमल पासी (2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट) और अनुकूल रॉय (2018 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट) ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेनिल ने कहा, मुझे डेल स्टेन की आक्रामकता बहुत पसंद है। उनकी गेंदबाजी इतनी अच्छी थी कि कोई भी बल्लेबाज उनके सामने खुलकर नहीं खेल पाता था। उनका सामना करना बहुत मुश्किल था। मैं हमेशा बल्लेबाज को तीन से चार गेंदों के भीतर आउट करने के बारे में सोचता हूं। मेरा मकसद जल्दी विकेट लेना है। मैं इसी मानसिकता के साथ खेलता हूं और शांति से अपने काम को अंजाम देता हूं। मैं सकारात्मक मानसिकता के साथ अभ्यास करता हूं और मैच में भी यही प्रक्रिया अपनाता हूं।
म्हात्रे बोले- जल्द समाप्त करना चाहिए था मैच
इस बीच भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को अमेरिका के खिलाफ मैच में कम विकेट खोकर जीत हासिल करनी चाहिए थी। म्हात्रे ने कहा, हमने अपनी पारी को बहुत लंबा खींच दिया और चार विकेट गंवा दिए। हम बिना विकेट खोए या एक विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर सकते थे।
इस बीच भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को अमेरिका के खिलाफ मैच में कम विकेट खोकर जीत हासिल करनी चाहिए थी। म्हात्रे ने कहा, हमने अपनी पारी को बहुत लंबा खींच दिया और चार विकेट गंवा दिए। हम बिना विकेट खोए या एक विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर सकते थे।