सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026: RCB Offers Rs 4.5 Crore AI-Enabled Solution To Resolve Crowd Issue

IPL 2026: हादसे से लिया सबक? भीड़ के लिए AI कैमरों पर निर्भर आरसीबी; चिन्नास्वामी में 4.5 करोड़ खर्च करेगी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलुरू Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 16 Jan 2026 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

आरसीबी ने आईपीएल 2026 से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में भीड़ प्रबंधन और फैन सेफ्टी के लिए 300-350 एआई कैमरे लगाने का फैसला किया है।

IPL 2026: RCB Offers Rs 4.5 Crore AI-Enabled Solution To Resolve Crowd Issue
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने भीड़ प्रबंधन और फैन सेफ्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 300 से 350 एआई (AI) सक्षम कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा है। यह फैसला पिछले साल आरसीबी की जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ जैसी स्थिति और अव्यवस्था से सबक लेते हुए लिया गया है, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
Trending Videos

आरसीबी ने भेजा KSCA को प्रस्ताव
  • आरसीबी ने इस संबंध में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को औपचारिक प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव के मुताबिक, ये अत्याधुनिक एआई कैमरे स्टेडियम के अंदर और बाहर भीड़ की आवाजाही पर नजर रखेंगे, कतारों में अनुशासन बनाए रखने में मदद करेंगे और अनधिकृत प्रवेश को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकेंगे। इससे कानून-व्यवस्था संभालने वाली एजेंसियों को भीड़ नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।
  • यह एआई-आधारित निगरानी प्रणाली वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डेटा का विश्लेषण कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाने में सक्षम होगी। हिंसा, घुसपैठ, अनधिकृत प्रवेश या किसी आपात स्थिति की शुरुआती पहचान होते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत कार्रवाई कर सकेंगी, जिससे बड़े हादसों को रोका जा सकेगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम खर्च करेगी 4.5 करोड़ रुपये
आरसीबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस पूरी परियोजना का एकमुश्त खर्च टीम खुद वहन करेगी, जिसकी अनुमानित लागत करीब 4.5 करोड़ रुपये है। इसके लिए आरसीबी ने टेक्नोलॉजी कंपनी Staqu के साथ साझेदारी की है, जो पहले भी कई राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है। Staqu की फेशियल रिकग्निशन तकनीक और भीड़, परिधि, वाहनों व वस्तुओं की इंटेलिजेंट मॉनिटरिंग सिस्टम को काफी प्रभावी माना जाता है।

आरसीबी का मानना है कि इस तकनीक के एकीकरण से चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्राउड मैनेजमेंट के मानक नए स्तर पर पहुंचेंगे और दर्शकों को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और निर्बाध मैचडे अनुभव मिलेगा। पिछले साल जीत के जश्न के दौरान हुई अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम भविष्य में किसी भी तरह के हादसे को रोकने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed